Corona Third Wave Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मिले 5525 कोरोना संक्रमित, 8 लोगों की मौत - Corona Third Wave Chhattisgarh
Corona Update Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर में ना सिर्फ संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. बल्कि मौतों का आंकड़ा भी दिनों-दिन बढ़ रहा है. शनिवार को 5525 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. 8 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े
By
Published : Jan 15, 2022, 10:53 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. तीसरी लहर काफी तेजी से फैल रही है. छत्तीसगढ़ में शनिवार को 56 हजार 717 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 5525 पॉजिटिव मिले हैं. 8 लोगों की मौत हुई है.प्रदेश में औसत पॉजिटिविटी दर 9.47 प्रतिशत हो गई है.
इन जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान
रायपुर में शनिवार को सबसे ज्यादा 1692 पॉजिटिव केस मिले है. इसके अलावा रायगढ़ में 663 संक्रमित, दुर्ग में 653 बिलासपुर में 447, कोरबा में 366 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में टोटल संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हजार 139 हो गई है.
कोरोना पॉजिटिव 8 लोगों की मौत
प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण से 8 लोगों की मौत हुई है. इनमें रायपुर जिले में 3, रायगढ़ में 2, कोरबा में 2 और दुर्ग में 1 संक्रमित की मौत हुई है.
प्रदेश के 7 जिलों में पॉजिटिविटी दर 4% से कम (Corona Positivity rate in chhattisgarh)
प्रदेश के 7 जिले ऐसे हैं जहां 4% से कम पॉजिटिविटी दर रही है. इनमें गरियाबंद, बलौदा बाजार, बेमेतरा, बलरामपुर, बस्तर, कबीरधाम और बीजापुर जिला शामिल है.