छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Corona Third Wave: छत्तीसगढ़ में प्राइमरी तक के सभी स्कूलों का संचालन बंद, होगी ऑनलाइन पढ़ाई

छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने पहली से पांचवी कक्षा तक की सभी स्कूलों के संचालन पर रोक लगा दिया है. इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई होगी.

By

Published : Jan 4, 2022, 9:34 PM IST

Operation of all schools up to primary in Chhattisgarh closed
छत्तीसगढ़ में प्राइमरी तक के सभी स्कूलों का संचालन बंद

रायपुरःछत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने पहली से पांचवी कक्षा तक की सभी स्कूलों के संचालन पर रोक लगा दिया है. इस बीच छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन कराई जाएगी. कुछ दिन पहले से ही प्रदेश के कई जिलों में स्कूली बच्चे भी कोरोन संक्रमण की चपेट में आए हैं. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कक्षा पांचवी तक की पढ़ाई ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए गए हैं.

Night Curfew in Raigarh: कलेक्टर ने नाइट कर्फ्यू का किया ऐलान, रात 10 से सुबह 6 बजे तक सबकुछ बंद

छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन ने जारी किए निर्देश

छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि जिन जिलों में 4% से अधिक कोविड संक्रमण का पॉजिटिविटी दर है, वहां प्ले स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल के संचालन की अनुमति नहीं होगी. इसके साथ ही सभी पुस्तकालय, स्विमिंग पूल और क्लब हाउस बंद होंगे. पिछले 24 घंटे में रायपुर जिले में 343 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. रायपुर में पॉजिटिविटी रेट 4% से अधिक है. ऐसे में रायपुर जिले के सभी स्कूल आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details