छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरोना का दर्द: तमाम कोशिशें बेकार गई और मां नहीं रही....काश उस रात एंबुलेंस मिल जाती - परिवार की खुशियों पर ग्रहण

छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. ईटीवी भारत आपको उन लोगों के बारे में बता रहा है, जिनके परिवारों ने पहली या दूसरी लहर में अपनों को खोया. मकसद एक है, जागरूक रहें. कोरोना गाइडलाइन का पालन (follow corona guideline)करें. कोरोना से बचे रहें. रायपुर के शिवानंद नगर से उस परिवार की कहानी, जिसने दूसरी लहर में अपनी मां को खोया... (son lost his mother in covid second wave raipur )

corona sad story
भरत ने कोरोना की दूसरी लहर में मां को खोया

By

Published : Jan 7, 2022, 8:05 AM IST

Updated : Jan 7, 2022, 4:08 PM IST

रायपुर: भरत, शिवानंद नगर में अपनी मां , पत्नी और एक बेटे के साथ खुशी-खुशी जीवन बिता रहे थे. कोरोना की पहली लहर आई तो सभी अपना ध्यान रख रहे थे. परिवार में सबकुछ ठीक चल रहा था. खुशियां चहक रही थीं. कोरोना की दूसरी लहर ने परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया. (son lost his mother in covid second wave raipur )

भरत ने कोरोना की दूसरी लहर में मां को खोया

भरत की मां को कोरोना संक्रमण कैसे हुआ?

भरत ने बताया कि, ''हम सभी अपनी सेहत का ध्यान रख रहे थे. सभी कोरोना को लेकर जागरूक थे. मुझे और मेरी मां को घर के रोजमर्रा की जरूरतों का सामान लेने आसपास जाना पड़ता था. 22 मार्च 2021 की सुबह मां कुछ देर के लिए सब्जी लेने बाहर निकली थी. वह दिन भर स्वस्थ रहीं. अचानक शाम से उन्हें खांसी होने लगी. हमने अपने परिचित डॉक्टरों से बातचीत कर खांसी और सर्दी की दवाइयां भी मां को दीं. लेकिन मां की सेहत ठीक नहीं हुई. खांसी बढ़ती जा रही थी. जब मां की तकलीफ बढ़ने लगी तो हमने स्वास्थ विभाग की ओर से जारी किए गए नंबर पर संपर्क किया और मां की हालत की जानकारी दी. स्वास्थ्य अमला हमारे घर पहुंचा और मां का कोरोना टेस्ट किया. कोरोना टेस्ट में राहत की बात यह रही कि मां की रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिससे घबराहट थोड़ी कम हुई.

भरत ने बताया कि, ''कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के 5-6 दिन बाद भी मां की खासी रुकने का नाम नहीं ले रही थी. हम लोगों से मां की तकलीफ देखी नहीं जा रही थी. 30 मार्च 2021 को हम, मां को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे तब कोरोना के मामले बढ़ गए थे. जिस हॉस्पिटल में हम गए वह कोविड हॉस्पिटल बना दिया गया था. यहां अस्पताल प्रबंधन ने हमसे कहा कि कोविड पॉजिटिव आने पर ही हम मरीज को एडमिट कर पाएंगे. जिसके बाद हमें निराश होकर घर लौटना पड़ा. घर पर ही हम मां को लगातार सर्दी-खांसी की टेबलेट देते रहे. कुछ मित्रों से संपर्क कर मां की तबीयत में सुधार न होने की जानकारी दी. मैंने उन्हें बताया कि मां का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. लेकिन उन्हें खांसी और सर्दी से निजात नहीं मिल रही है. दोस्तों ने सलाह दी कि मैं, मां का कोरोना टेस्ट दोबारा करवाऊं. 3 दिन का समय गुजर चुका था.

2 अप्रैल की रात को हमने दोबारा स्वास्थ्य विभाग में कॉल किया और मां का कोरोना टेस्ट करने का आग्रह किया. 3 अप्रैल को विभाग ने टेस्ट के लिए दो कर्मियों को हमारे घर भेजा. इस बार स्वास्थ्यकर्मियों की वेशभूषा बिल्कुल अलग थी. दोनों स्वास्थ्य कर्मचारी पीपीई किट पहने हुए थे. जैसे ही दोनों घर के अंदर आए, वैसे ही हमारे घर का माहौल भी अलग सा हो गया. मां के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई देने लगी. दोनों कर्मियों ने कोरोना टेस्ट के लिए मां का सैंपल लिया. दूसरे दिन रिपोर्ट देने की बात कहकर वे दोनों वापस लौट गए.

छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर: एक दिन में 2400 से ज्यादा मामले, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना संक्रमित

अस्पताल में भर्ती करने की कहानी

भरत ने बताया कि, ''3 अप्रैल को सैंपल देने के बाद हम कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे थे. इन सभी प्रक्रियाओं के बीच मेरी मां की हालत और बिगड़ने लगी, उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी. लगातार खांसी से वो परेशान होती रहीं. जैसे-जैसे रात होती गई, मां की तकलीफें बढ़ने लगी. हम सभी परिजनों के लिए इस वक्त का एक-एक सेकंड कई घंटों की तरह गुजर रहा था. इस दौरान मैंने कई हॉस्पिटल्स में फोन कर एम्बुलेंस भेजने की भी गुहार लगाई. लेकिन सभी जगह से निराशा ही हाथ लगी. मन की बेचैनी समय के साथ बढ़ती जा रही थी. हम बेबस थे. पूरा परिवार भगवान से जल्दी सूरज निकलने की प्रार्थना कर रहा था. शायद यह हम सबके जीवन की सबसे लंबी रात थी. अलसुबह (4 अप्रैल ) मैंने उन अस्पतालों में एम्बुलेंस के लिए फिर गुहार लगाई, जिन्होंने रात में आश्वस्त किया था कि दिन निकलते ही वे एम्बुलेंस भेज देंगे. लेकिन बदकिस्मती से कहीं से भी एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं हो पाई.''

मौत की कहानी

एंबुलेंस नहीं मिलने पर भरत बेबस था. मरता क्या न करता. भरत ने बताया कि, ''अपने मित्रों के सहयोग से मां को जैसे-तैसे शहर के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल मेकाहारा लेकर पहुंचा. हॉस्पिटल पहुंचते तक मां की स्थिति बहुत गंभीर हो चली थी. मैंने मां को अस्पताल के किसी कोने में जगह ढूंढकर बैठाया और फॉर्म भरने चला गया. मां को भर्ती करवाने के लिए मैं हॉस्पिटल की जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर रहा था. इधर मां बेबस अस्पताल के एक कोने में जिंदगी की जंग लड़ रही थी. मैं अस्पताल में भर्ती करने के लिए फार्म भर रहा था, उधर मां की सांसें थम रहीं थीं. मुझे विश्वास था कि मां यहां से ठीक होकर जाएगी. लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. फॉर्म भरने के दौरान ही मां जिंदगी की जंग हार गई. मेरी आंखों के सामने मेरी दुनिया उजड़ गई.''

मां की मौत के बाद कैसे बदली जिंदगी

भरत के पिता की मौत साल 2018 में ही हो गई थी. पिता का साया सर से उठने के बाद बमुश्किल भरत संभला ही था कि मां की अचानक मौत ने उसे गहरा सदमा दिया. भरत की दो बहनें भी हैं. पिता ने दोनों बेटियों की शादी कर दी थी. लिहाजा भरत पर बहनों की शादी की कोई जिम्मेदारी नहीं थी. लेकिन पिता की मौत के बाद मां ही उसका संबंल थीं. मां के अचानक साथ छोड़ देने से भरत टूट गया था. लेकिन परिवार की खातिर उसने हिम्मत जुटाई. दोबारा अपने कामकाज पर ध्यान दिया. भरत की रेलवे स्टेशन में कैंटीन है. 1980 से पिता ने कैंटीन का काम शुरू किया था. अब यही भरत की रोजी-रोटी का सहारा है. भरत कहते हैं कि पिता की मौत के बाद मां ने पूरे घर को संभाला. मां के रहते घर की चिंता नहीं रहती थी. अब ताजिंदगी उनकी कमी खलती रहेगी.

jawans corona infected in Kanker: कांकेर में सुरक्षाबल के 9 जवान कोरोना संक्रमित

भरत के इस दर्द ने दोस्तों को नई राह दिखाई , निःशुल्क एम्बुलेंस चलाकर बचाई कई जिंदगियां

भरत साहू के दोस्त अरविंद सोनवानी ने बताया कि,'' भरत उनका स्कूल का दोस्त है. बचपन से मेरा उसके यहां आना जाना है. मुझे अच्छे से याद है कि कोरोना की दूसरी लहर में एम्बुलेंस की बहुत कमी पड़ रही थी. भरत की मां की तबीयत बहुत खराब थी. भरत ने काफी कोशिश की लेकिन एंबुलेंस नहीं मिल पा रही थी. अगर सही समय पर एंबुलेंस मिल जाती तो आंटी बच सकती थीं. आंटी की मौत ने हमें झकझोरकर रख दिया. मगर इस घटना ने हमें नई राह दिखाई. ये राह थी अपनी दोस्त की मां की तरह बीमार और जरूरतमंद लोगों की सहायता करने की.'' कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ही भरत के दोस्त अरविंद सोनवानी ने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर एक ऐसी फ्री एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की, जिसमें ऑक्सीजन सहित वे सभी मेडिकल सुविधाएं मौजूद थीं, जो किसी भी कोरोना मरीज के लिए जरूरी होती हैं.

भरत के दोस्तों ने एम्बुलेंस के जरिए कोरोना की दूसरी लहर (covid second wave chhattishgarh ) में करीब 100 से ज्यादा मरीजों को हॉस्पिटल तक पहुंचाकर उनकी जान बचाई. अरविंद और उनके दोस्त, बाकायदा पीपीई किट पहनकर एम्बुलेंस को ड्राइव करते और खुद ही मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाते थे.

एक बेटे की समाज से अपील

किसी के घर में बड़े बुजुर्ग की मौत हो जाती है तो लगता है मानो घर से छत छीन गई हो. भरत कहते हैं कि हमने बड़ी मुश्किल से अपने आप को संभाला. आज भी मां की याद आती है, लेकिन हम सिवाय याद करने के कुछ नहीं कर सकते. लेकिन हम , लोगों को यह सलाह जरूर देते हैं कि वे कोविड को हल्के में ना लें. कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें, ताकि किसी और बेटे से कोरोना उसकी मां को ना छीन सके.

Last Updated : Jan 7, 2022, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details