रायपुर: देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए शासन और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है, ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसे लेकर शासन प्रशासन लगातार कवायदें कर रहा है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगातार की जा रही कोरोना की जांच कोरोना संक्रमण से आम जन को बचाने के लिए सभी विभाग के लोग अपने-अपने तरीके से काम में जुटे हुए हैं. स्वास्थ विभाग भी अपने काम को पूरी ईमानदारी से कर रहा है. प्रवासी मजदूरी के वापसी के बाद लगातार कोरोना मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. यहां आंकड़ा 100 से पार जा चुकी है और स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी और बढ़ गई है.
लगातार लोगों की जांच कर रहा स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार लोगों की जांच कर रही है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग क्वॉरेंटाइन सेंटर स्वामी सत्संग छेरा खेड़ी रायपुर में प्रवासी मजदूरों का कोरोना टेस्ट करवा रहा है. अब तक इस जगह से 200 लोगों का सैंपल लेकर एम्स भेजा जा चुका है जिसमे से अब तक कोई भी मजदूर कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है. वहीं एम्स के डॉक्टर दिन-रात कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज करने में जुटे हैं.
पढ़ें- दुकानदार नहीं लगा रहे कीमतों के बोर्ड, ऐसे में कैसे रुकेगी कालाबाजारी
स्वास्थ्य विभाग ने 200 मजदूरों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद राहत की सांस ली है, लेकिन चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है. इधर क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी मजदूरों ने रिपोर्ट आने के बाद चैन की सांस ली है.