रायपुरःप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है. प्रदेश में 24 हजार 306 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें से 19 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं, आज और पाजिटिविटी दर भी 0.08% तक पहुंच गया. प्रदेश में आज किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई है. 6 जिलों में गौरेला पेंड्रा मरवाही, कबीरधाम, बलरामपुर, कोंडागांव, सुकमा, नारायणपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या जीरो पाई गई.
प्रदेश फिर मिले कोरोना के 19 नए संक्रमित - positivity rate
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है. प्रदेश में 24 हजार 306 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें से 19 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं, आज और पाजिटिविटी दर भी 0.08% तक पहुंच गया.
प्रदेश के 21 जिलों में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. राजनंदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर जिले में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं पाए गए. प्रदेश में कुल 19 संक्रमित मरीज आज मिले हैं.
आखिर छलक ही गया स्वास्थ्य मंत्री का दर्द, कहा- किसकी नहीं सीएम बनने की ख्वाहिश
87 प्रतिशत नागरिकों को पहला टीका
कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में टीकाकरण के लिए पात्र 87 प्रतिशत नागरिकों को पहला टीका और 45 प्रतिशत को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. राज्य के एक करोड़ 70 लाख नौ हजार 758 लोग पहला टीका और 88 लाख 14 हजार 074 लोग दोनों टीके लगवा चुके हैं. पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर प्रदेश में अब तक (22 नवम्बर तक) दो करोड़ 58 लाख 23 हजार 832 टीके लगाए गए हैं.