छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुर: एम्स की तीसरी मंजिल से कूदकर कोरोना मरीज ने दी जान

By

Published : Nov 26, 2020, 2:39 PM IST

रायपुर के एम्स अस्पताल में गुरुवार को एक कोरोना मरीज ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. मरीज जांजगीर-चांपा जिले का रहने वाला है.

Amanaka police station
आमानाका थाना

रायपुर: राजधानी रायपुर के एम्स अस्पताल में गुरुवार को एक कोरोना मरीज ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. मरीज 22 नवंबर को जांजगीर चांपा से एम्स में भर्ती कराया गया था. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. आमानाका पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस ने बताया कि अस्पताल से लगभग 12 बजे एक व्यक्ति के आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली थी. पुलिस के मुताबिक आत्महत्या करने वाला व्यक्ति कोरोना का मरीज था और तीसरी मंजिल पर सी ब्लॉक ICU में भर्ती था. उसे कुछ देर बाद ICU से जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जाना था, लेकिन उसके पहले ही 49 वर्षीय इस शख्स ने मौका देखकर तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसका अस्पताल में इलाज किया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

पढ़ें- कांकेर: कोरोना ने खाली किए बांस का सुंदर सामान बनाने वाले हाथ, दो वक्त की रोटी भी हुई मुश्किल

यह कोई पहला मामला नहीं है इसके पहले भी 12 अगस्त को एक कोरोना मरीज ने एम्स के तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दी थी. आत्महत्या करने वाला मरीज 65 साल का बुजुर्ग था जो कि राजधानी के लालपुर इलाके का रहने वाला था. कोरोना इलाज के लिए बुजुर्ग को 7 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसका इलाज मनोचिकित्सक के पास चल रहा था.

  • छत्तीसगढ़ में डेथ रेट 1.21% है.
  • छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट 88.01% है.

कोरोना के जिलेवार आंकड़े

जिलानए केसमौतकुल केस
रायपुर 195 1 45556
बिलासपुर 133 1 14247
दुर्ग 134 1 18541
राजनांदगांव 160 0 14972
बालोद 91 1 6644
बेमेतरा 51 0 3539
कबीरधाम 43 0 4758
धमतरी 50 0 5919
बलौदाबाजार 95 1 6761
महासमुंद 78 1 5702
गरियाबंद 39 1 3333
रायगढ़ 178 0 17629
कोरबा 157 0 12554
जांजगीर-चांपा 122 0 15125
मुंगेली 34 0 3462
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही 8 0 755
सरगुजा 49 1 5579
कोरिया 14 0 3628
सूरजपुर 67 0 4054
बलरामपुर 23 0 2573
जशपुर 21 0 2515
बस्तर 28 0 7087
कोंडागांव 37 0 4127
दंतेवाड़ा 18 0 5370
सुकमा 4 0 3566
कांकेर 24 2 5215
नारायणपुर 2 0 1859
बीजापुर 13 0 3762
अन्य 7 371
टोटल 1877 11 229203

ABOUT THE AUTHOR

...view details