छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

फिर से बढ़ी प्रदेश में कोरोना की आफत, संक्रमण से 2 की हुई मौत

धीरे-धीरे प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों (corona infected patients) की संख्या बढ़ते हुए नजर आ रही है. आज प्रदेश में 16 हजार 370 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया जिसमें से 22 लोग संक्रमित मिले हैं.

corona update
कोरोना अपडेट

By

Published : Nov 2, 2021, 10:05 PM IST

रायपुरःधीरे-धीरे प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ते हुए नजर आ रही है. आज प्रदेश में 16 हजार 370 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें से 22 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं आज और पाजिटिविटी दर भी 0.13% है. प्रदेश में 2 की मौत कोरोना से हुई है. वहीं प्रदेश में 3 जिले ऐसे हैं जहां संक्रमित मरीजों की संख्या जीरो है.

बलरामपुर, सूरजपुर, नारायणपुर में एक्टिव मरीजों (active patient) की संख्या जीरो है. प्रदेश के 16 जिलों में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. राजनंदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, बलोदाबाजार, गरियाबंद, रायगढ़, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सरगुजा, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर जिले में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले. वहीं, प्रदेश में कुल 22 संक्रमित मरीज आज मिले हैं.

नरक चतुर्दशी : इस दिन पूजा करने से नहीं होता अकाल मृत्यु का भय, जानिए मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

कम उम्र के लोगों में वैक्सीनेशन की स्थिति खराब

वैक्सीनेशन की बात की जाए तो प्रदेश में शनिवार तक 2 करोड़ 34 लाख 82 हजार 722 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. जिसमें से 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में 91 लाख 41 हज़ार 868 को वैक्सीन का पहला डोज़ लगाया जा चुका है लेकिन 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में दूसरे डोज लगाने वालों की संख्या काफी कम है. अब तक मात्र 31 लाख 66 हज़ार 642 लोगो को ही दूसरा डोज लग पाया है. प्रदेश में अब तक वैक्सीन का पहला डोरज लगाने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 60 लाख 71 हजार 236 है. दूसरा डोज लगाने वालों की संख्या 74 लाख 11 हज़ार 400 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details