रायपुर:कोरोना की दूसरी लहर में हर वर्ग के लोग संक्रमित हो रहे हैं. बच्चों के लिए ये वेव खतरनाक है. इस मुश्किल वक्त और महामारी में भी मां का दूध नवजातों के लिए अमृत से कम नहीं है. मां की ममता की खूबसूरत कहानी ये तस्वीर बयां कर रही है. छत्तीसगढ़ के मेकाहारा अस्पताल में कोरोना संक्रमित बच्चे को मां दूध पिला रही है. नवजात की मां और परिवार निगेटिव है. रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में इलाज के लिए इस बच्चे को लाया गया था. इलाज के पहले बच्चे का टेस्ट किया गया, जिसमें वो संक्रमित पाया गया था.
मेकाहारा की स्टाफ नर्स रीना राजपूत ने बताया कि 23 अप्रैल को कांकेर के जिला चिकित्सालय में लक्ष्मी साहू ने बच्चे को जन्म दिया था. डिलीवरी के दौरान बच्चे की तबीयत खराब होने के कारण उसे एनआईसीयू में भर्ती किया गया. 1 सप्ताह कांकेर में रहने के बाद बच्चे को 30 अप्रैल की शाम अंबेडकर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था. उस दौरान बच्चे का एंटीजन टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 2 दिन बाद RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई.