छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

ममता: कोरोना पॉजिटिव बच्चे को 'अमृत' पिला रही है मां, स्वस्थ हो रहा नवजात - Newborn corona in Raipur

मां का दूध अमृत होता है. बच्चों के लिए स्तनपान बहुत जरूरी है. रायपुर के मेकाहारा अस्पताल से ममता की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. 15 दिन के कोरोना संक्रमित बच्चे को निगेटिव मां दूध पिला रही है. बच्चा स्वस्थ हो रहा है.

negative-mother-breast-feeds-corona-positive-newborn-in-raipur
मां ने कराया पॉजिटिव बच्चे को स्तनपान

By

Published : May 11, 2021, 3:41 PM IST

Updated : May 11, 2021, 6:59 PM IST

रायपुर:कोरोना की दूसरी लहर में हर वर्ग के लोग संक्रमित हो रहे हैं. बच्चों के लिए ये वेव खतरनाक है. इस मुश्किल वक्त और महामारी में भी मां का दूध नवजातों के लिए अमृत से कम नहीं है. मां की ममता की खूबसूरत कहानी ये तस्वीर बयां कर रही है. छत्तीसगढ़ के मेकाहारा अस्पताल में कोरोना संक्रमित बच्चे को मां दूध पिला रही है. नवजात की मां और परिवार निगेटिव है. रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में इलाज के लिए इस बच्चे को लाया गया था. इलाज के पहले बच्चे का टेस्ट किया गया, जिसमें वो संक्रमित पाया गया था.

मेकाहारा की स्टाफ नर्स रीना राजपूत ने बताया कि 23 अप्रैल को कांकेर के जिला चिकित्सालय में लक्ष्मी साहू ने बच्चे को जन्म दिया था. डिलीवरी के दौरान बच्चे की तबीयत खराब होने के कारण उसे एनआईसीयू में भर्ती किया गया. 1 सप्ताह कांकेर में रहने के बाद बच्चे को 30 अप्रैल की शाम अंबेडकर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था. उस दौरान बच्चे का एंटीजन टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 2 दिन बाद RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई.

बच्चों को कोरोना से बचाने इन बातों का रखें विशेष ध्यान

परिवार में कोई नहीं है पॉजिटिव
जब कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई तो उनके परिवार में किसी भी सदस्य को संक्रमण नहीं था. केवल बच्चा ही संक्रमित पाया गया. स्टाफ नर्स रीना ने बताया कि बच्चे का इलाज अंबेडकर अस्पताल में ही जारी रखा गया. बच्चा धीरे-धीरे इंप्रूवमेंट करने लगा इस दौरान बच्चे को मां का दूध निकालकर अलग से दिया जाता था.

मां ने कराया स्तनपान
बच्चे की सेहत में सुधार आने के बाद नवजात शिशु को स्तनपान कराने मां को सौंपा गया. इस दौरान मां को भी किसी प्रकार का संक्रमण ना हो इसके लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए. मां को ग्लब्स, मास्क और सेफ्टी किट के साथ बच्चा सौंपा गया. हर 2 घंटे में बच्चे को स्तनपान कराया जा रहा है. फिलहाल बच्चे की तबीयत में सुधार नजर आ रहा है. जल्द ही उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

Last Updated : May 11, 2021, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details