छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

अमित और ऋचा जोगी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने 8 जुलाई को कोरोना के लक्षण दिखने पर पत्नी ऋचा जोगी सहित अपना कोरोना टेस्ट कराया था. 11 जुलाई को दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

JCCJ state president Amit Jogi
जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी

By

Published : Jul 12, 2020, 1:56 PM IST

रायपुर : जेसीसी (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी की कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 8 जुलाई को अमित ने बुखार, गले में खराश और सिर-शरीर दर्द जैसे लक्षण दिखने के बाद उन्होंने ऐतिहातन खुद को 14 दिनों के लिए अपने रायपुर निवास में होम क्वॉरेंटाइन कर लिया था. 11 जुलाई को दोनों की कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

अमित ने ट्वीट कर जनाकारी साझा करते हुए लिखा है कि, शनिवार शाम को ऋचा और मेरी कोविड जांच रिपोर्ट मिली. ईश्वर के आशीर्वाद से हम दोनों- या ये कहें, तीनों ! उन्होंने आगे लिखा है कि डॉक्टरी सलाह के अनुसार ऐतिहातन उनका होम क्वॉरेंटाइन जारी रहेगा. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस, फोन कॉल और सोशल मीडिया के जरिए लोगों से उनका संपर्क होता रहेगा.

पढ़ें:-छत्तीसगढ़ में अभी और बढ़ेंगे कोरोना संक्रमण के मामले, लापरवाही पड़ सकती है भारी: सिंहदेव

बता दें कि, देश सहित प्रदेश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. शासन-प्रशासन लगातार लोगों को ऐतिहात बरतने की अपील कर रहा है और कोरोना के संभावित लक्षण दिखने पर अस्पताल से संपर्क करने की सलाह दिया है. जिससे संक्रमित होने पर सही समय में उनका इलाज किया जा सके.

पढ़ें:-छत्तीसगढ़ राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी ने पीएम को लिखा पत्र, इस योजना में छत्तीसगढ़ को शामिल करने की मांग

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा प्रभावित जिला रायपुर है, यहां अब तक 638 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं शनिवार देर रात तक प्रदेश में कुल 65 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 42 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हजार 897 हो गई है, जिनमें एक्टिव केस 810 हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से कुल 17 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details