छत्तीसगढ़ में भयानक स्टेज तक पहुंचने लगा कोरोना, एक पखवारे में 47,566 नए मरीज - छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ने अब भयावह रूप अख्तियार करना शुरू कर दिया है. स्थिति यह है कि एक सप्ताह के भीत छत्तीसगढ़ में कोविड के 47,566 नए मरीजों की पहचान की गई जबकि 47 लोगों ने असमय जान गंवाई.
छत्तीसगढ़ में कोरोना का बढ़ा प्रकोप
By
Published : Jan 16, 2022, 6:08 PM IST
रायपुरःछत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है वहीं अब संक्रमित मरीजों के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. शनिवार को प्रदेश में 5525 संक्रमित मरीज मिले हैं. 8 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इसमें से 6 मरीजों को कोरोना के साथ अन्य बीमारियां भी थीं. दो लोगों की मौत सिर्फ कोरोना से हुई. ऐसे में कोरोना से बचने का वैक्सीनेशन ही एक मात्र उपाय है. बढ़ते संक्रमण के साथ प्रदेश में तेजी से वैक्सीनेशन का कार्य भी किया जा रहा है. 3 जनवरी से 15 से 18 साल आयु के बच्चों को वैक्सीन लगाया जा रहा है. 10 जनवरी से बूस्टर डोज की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
देखा जाय तो पिछले 15 दिनों के भीतर छत्तीसगढ़ में कोरोना से संक्रमित47,566 नए केस सामने आए हैं. जबकि इस संक्रमण की जद में आकर 47 लोगों की असामयिक मौत हो गई.
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की वजह से 1 हफ्ते से हर दिन 4 से ज्यादा मौतें हो रही हैं. रोजाना हो रही है. 37 लोग ऐसे हैं जिनको को-मोबिडिटी के साथ कोरोना हुआ था. 10 ऐसे लोग थे जिनकी मौत कोरोना से हुई है. ठंड का मौसम है ऐसे में रुक-रुक कर हो रही बारिश और ठंड के कारण बीमारियां और तेजी से बढ़ रही हैं. ऐसे में को-मोबिडिटी के साथ अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो खतरा उसके लिए और ज्यादा बढ़ जाता है.
बाजर में सेल्फ कोरोना टेस्ट किट होने की वजह से स्वास्थ्य विभाग को संक्रमित मरीजों के आंकड़े जुटाने में काफी समस्या हो रही है. बाजार में यह टेस्ट किट 100 से लेकर 300 तक अवेलेबल है. वहीं, पहले कोरोना सेल्फ टेस्ट किट लेते समय दवाई दुकानदार आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और पता नोट नहीं कर रहे थे. जिस वजह से सिर्फ 13 दिनों में 50 हजार से ज्यादा टेस्ट किट प्रदेश में लोगों ने खरीदी है. सिर्फ राजधानी में 10 हजार से ज्यादा किट बिकी है. इसके बाद स्वास्थ विभाग द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी मेडिकल शॉप को सूचना भेजी गई कि अगर कोई भी कोरोना सेल्फ टेस्ट किट लेता है तो उसका आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और पता नोट करवाना होगा.