छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कोरोना महाविस्फोट: एक ही दिन में 107 लोगों की मौत - chhattisgarh corona update

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. कुछ ही दिनों में राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख का आंकड़ा छू लेगी. सोमवार को 13 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. मौत की संख्या भी हर दिन बढ़ते जा रही है.

corona cases increasing day by day in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

By

Published : Apr 13, 2021, 9:01 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो गया है. सोमवार को 107 लोगों की मौत हुई है और 13,576 नए मरीज मिले हैं. सोमवार को एक्टिव केस की संख्या 98,856 पहुंच गई है.

राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम

रायपुर में सोमवार को 3442 नए मरीज मिले है. राजधानी में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. कोरोना की दूसरी लहर में रायपुर देश के किसी राज्य की पहली राजधानी है जहां इतना लंबा लॉकडाउन लगाया गया है.

20 जिलों में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना बेकाबू

दुर्ग में बिगड़े हालात

दुर्ग में 1591 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है. लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. 11 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई.

13 अप्रैल के आंकड़े-

  • नए एक्टिव केस- 13,576
  • कुल एक्टिव केस - 98,856
  • अबतक कुल पॉजिटिव-456873
  • सोमवार को मौत-107
  • अबतक कुल मौत-5031


राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

  • रायपुर-24107
  • दुर्ग-17878
  • राजनांदगांव-9765
  • बिलासपुर-5576
  • महासमुंद-4181

लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या-

तारीख नए मरीज
2 अप्रैल 4174
3 अप्रैल 5818
4 अप्रैल 5250
5 अप्रैल 7302
6 अप्रैल 9921
7 अप्रैल 10310
8 अप्रैल 10652
9 अप्रैल 11447
10 अप्रैल 14,098
11 अप्रैल 10521
12 अप्रैल 13576

ABOUT THE AUTHOR

...view details