छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

chhattisgarh covid-19 tracker :छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी रेट हुई 3.8 प्रतिशत - Positivity rate in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर लगातार कम होती जा रही है. राज्य में रविवार को 1655 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona in Chhattisgarh) मरीजों की पहचान हुई है.

corona cases in chhattisgarh on 31st may
छत्तीसगढ़ में कोरोना

By

Published : May 31, 2021, 8:06 AM IST

Updated : May 31, 2021, 11:26 AM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona in Chhattisgarh) से थोड़ी राहत मिली है. रविवार को प्रदेश में एक हजार 655 नए कोरोना पॉजिटिव (New corona positive) मरीजों की पहचान हुई है. एक्टिव केस में भी कमी देखी गई है. अब प्रदेश में 39 हजार 261 मरीजों का इलाज जारी है. रविवार को 37 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राजधानी रायपुर में भी कोरोना (Corona in Raipur) संक्रमितों की संख्या कम हुई है. रायपुर में पिछले 24 घंटों में 61 मरीज मिले हैं वहीं 4 लोगों की मौत दर्ज की गई है. अप्रैल से शुरुआती दिनों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग जिले में ही मिले थे. सभी जगह अब संक्रमितों की संख्या 100 से नीचे हैं. जिला प्रशासन ने भी इन जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

छत्तीसगढ़ में घट रही पॉजिटिविटी दर

छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate in chhattisgarh) लगातार कम हो रहा है. 31 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटि दर 3.8 प्रतिशत है. छत्तीसगढ़ में 43 हजार 240 सैंपलों की जांच की गई. जिसमें 1655 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए.

covid vaccine: रायपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की एक और खेप, 1 लाख 30 हजार 410 डोज मिले

कई जिले हुए अनलॉक

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने के साथ ही कई जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है. रायपुर में सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. शादी के लिए लोगों की अधिकतम संख्या 10 से बढ़ाकर 50 कर दी गई है. रायपुर, दुर्ग में रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है.

कोरोना से ठीक हुए बच्चों में सामने आ रही MIS-C बीमारी, जानिए क्या हैं लक्षण ?

रायपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की एक और खेप

रविवार को कोविड वैक्सीन (Covid vaccine) की एक और खेप मुंबई से रायपुर पहुंची है. 11 बॉक्स में 1 लाख 30 हजार 410 वैक्सीन की डोज रायपुर पहुंची है. यह वैक्सीन 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगाए जाएंगे. 69 लाख 94 हजार लोगों में 3,05,983 स्वास्थ्य कर्मी, 3,09,219 फ्रंटलाइन वर्कर, 45 वर्ष से ज्यादा के 45 लाख 4 हजार 503 नागरिक और 18 से 44 वर्ष के 7,75,199 युवा शामिल हैं.गुरुवार को भी कोरेना वैक्सीन (Corona vaccine) की एक खेप रायपुर पहुंची थी. 17 बॉक्स में 2 लाख 3 हजार 298 वैक्सीन रायपुर भेजी गई थी.

Last Updated : May 31, 2021, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details