छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 2,824 नए कोरोना मरीज, 69 की मौत - कोरोना अपडेट छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 2,824 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 6,715 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. बीते 24 घंटे में 69 मरीजों की मौत हुई है.

corona-cases-in-chhattisgarh-on-27-may
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 2,824 नए कोरोना मरीज, 69 की मौत

By

Published : May 27, 2021, 10:48 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार कम होते हुए नजर आ रहे हैं. अप्रैल महीने के शुरुआती दौर में जब प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में आ रहे थे. वहीं अब इन शहरों में संक्रमित मरीजों के आंकड़े 100 से कम है. छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 2,824 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 6,715 मरीज रिकवर हुए हैं. बीते 24 घंटे में 69 मरीजों की मौत हुई है.

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 2,824 नए कोरोना मरीज, 69 की मौत

रायपुर में मिले 94 नए पॉजिटिव

राजधानी रायपुर में 94 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं दुर्ग में 54 और बिलासपुर में 65 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी कम होती नजर आ रही है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 69 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सबसे ज्यादा जांजगीर-चांपा में 15 लोगों की मौत हुई है. वहीं रायगढ़ में 11 और दुर्ग में 8 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 2,824 नए कोरोना मरीज, 69 की मौत

Vaccine wastage: CG Teeka का डाटा नहीं मान रहा केंद्र इसलिए आंकड़े गलत: CM बघेल

लगातार घट रही पॉजिटिविटी दर

प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट लगातार कम हो रहा है. गुरुवार को जारी कोरोना बुलेटिन में प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 4.3% है. वहीं बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में हुए 65124 सैंपल की जांच में से 2824 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details