रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक और दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की मूर्ति लगाए जाने को लेकर बिरगांव नगर निगम में विवाद की स्थिति बन गई. नगर निगम ने बुधवारी बाजार में काम रोक दिया. जेसीसी(जे) प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने बताया कि बिरगांव के बुधवारी बाजार में प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी और छत्तीसगढ़ के महतारी की मूर्ति लगाने के लिए चबूतरा निर्माण कराया जा रहा था, जिसे बिरगांव निगम के तोड़ दिया.
पढ़ें-सीएम भूपेश बघेल की मंत्रियों से बजट पर आज होगी चर्चा
भगवानू नायक ने कहा 'विरोधी यह मत भूलें कि छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र जोगी ने छत्तीसगढ़ को देश और दुनिया में नई पहचान दिलाई है. उन्होंने कहा कि जो नगर निगम निर्माणाधीन चबूतरे को तोड़कर जोगी की मूर्ति और छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति लगाने को रोकना चाहते हैं, उस निगम को जोगी ने ही वर्ष 2003 में ये दर्जा दिलाया था.' नायक ने कहा 'विरोधी कितना भी रोक लें, अजीत जोगी अमूर्त रूप से सदियों छत्तीसगढ़ियों के दिलों मे राज करते रहेंगे. छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम लगने वाली छत्तीसगढ़ महतारी और जोगी की मूर्ति छत्तीसगढ़ की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है.'