रायपुर:भारत बंद को छत्तीसगढ़ में पूरा समर्थन मिल रहा है. संसदीय सचिव और विधायक विकास उपाध्याय कार्यकर्ताओं के साथ सुबह 6.30 बजे सड़क पर उतरे. उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील की. लेकिन दूसरी तरफ रायपुर में ही कांग्रेस कार्यकर्ता जबरदस्ती दुकानें बंद करवाते नजर आए. एक ओर जहां किसानों ने देशभर में शांतिपूर्ण तरीके से बंद का समर्थन किए जाने की अपील की थी, वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक दल जबरदस्ती पर उतर आए हैं. यहां तक कि सब्जी मार्केट को भी जबरदस्ती बंद कराया गया.
रायपुर में भारत बंद का असर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती बंद कराई दुकानें - Congress closed in Raipur
रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता जबरदस्ती दुकानें खाली करवाते हुए नजर आए.
![रायपुर में भारत बंद का असर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती बंद कराई दुकानें Congress workers are forcibly closing shop in Raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9802540-thumbnail-3x2-img.jpg)
जबरदस्ती कराई जा रही दुकान बंद
जबरदस्ती कराई जा रही दुकान बंद
रायपुर में सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हुए हैं. कांग्रेस के बड़े नेता रायपुर में घूम-घूमकर किसानों के समर्थन में बंद किए जाने की अपील कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कार्यकर्ता बलपूर्वक बाजार खाली कराने में जुट गए हैं.
विकास उपाध्याय ने की बंद का समर्थन करने की अपील