रायपुरःकांग्रेस नेता पंकज शर्मा पर सिम्स कर्मचारी से मारपीट पर किए गए एफआईआर और इस संबंध में बिलासपुर शहर विधायक शैलेश पांडे के द्वारा सरकार को जिम्मेवार ठहराने के मामले में पार्टी जांच कमेटी बिठाएगी. जरूरत पड़ने पर नोटिस तक दिया जाएगा.
यह बातें प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (State President Mohan Markam) ने मीडिया के सवालों का जवाब में कहा. कांग्रेस की अंदरूनी कलह का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिलासपुर में विधायक शैलेश पांडे के मामले को लेकर पार्टी के भीतर ही घमासान मचा हुआ है.
बिलासपुर कांग्रेस की ओर से विधायक शैलेश पांडे के खिलाफ निष्कासन का प्रस्ताव (Motion For Expulsion) पारित किया गया है. इधर, प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि उन्हें मीडिया के माध्यम से ही जानकारी मिली है. यदि कोई शिकायत आती है तो उसकी जांच कर गुण दोष (merit Defect) के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. जरूरत पड़ी तो नोटिस भेजेंगे.
बिलासपुर विधायक के बयान पर बैठाई जाएगी जांच कमेटी, सार्वजनिक बयानबाजी रोकने पर देंगे निर्देश
इसके बाद भी अगर जरूरत पड़ी तो इसकी जांच के लिए कमेटी गठित किया जाएगा. मरकाम ने कहा कि यह परिवार की बात है, लेकिन परिवार के लोगों को भी इस तरह की बातें कहनी चाहिए लेकिन सार्जनिक तौर पर नहीं. क्योंकि इस तरह की बातों से पार्टी की छवि धूमिल (Image Blurry) होती है. पदाधिकारी हो या मुखिया, हम इस संबंध में निर्देश जारी करेंगे.
ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना घटे. विधायक शैलेश पांडे के बयान को लेकर मरकाम ने कहा कि इसमें किसी को टारगेट करने वाली बात नहीं है. कभी-कभी बात करते समय इधर-उधर हो जाता है. बिलासपुर शहर विधायक शैलेश पांडे ने बुधवार को कोतवाली थाना में कांग्रेस नेता (Congress Leader) पंकज शर्मा पर केस दर्ज (case Registered) किए जाने पर सरकार को जिम्मेदरा ठहराया था.
छत्तीसगढ़ सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को मिली CBSE की मान्यता
सिटी कोतवाली में दर्ज है केस
सत्तापक्ष विधायक (Ruling party Legislato) ने तो यह तक कह दिया था कि टीएस सिंह देव के समर्थक होने के कारण उन्हें परेशान किया जा रहा है. मंगलवार को सिम्स में एक कर्मचारी ने कांग्रेसी नेता और टीएस सिंहदेव के समर्थक पंकज सिंह के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत की थी कि एक मरीज के संबंध में पंकज ने उनके साथ बदतमीजी करते हुए थप्पड़ जड़ा था. पुलिस ने सिम्स कर्मचारी (Sims Employee) की शिकायत के आधार पर बुधवार को पंकज सिंह के खिलाफ एफआईआरदर्ज कर लिया था.