छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

डी पुरंदेश्वरी के प्रदर्शन में शामिल नहीं होने पर कांग्रेस ने ली चुटकी - D Purandeshwari

बीजेपी के आंदोलन पर प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के नहीं आने पर कांग्रेस ने तंज कसना शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने ट्वीट कर बीजेपी की चुटकी ली है.

Congress spokesperson RP Singh
कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह

By

Published : Jan 22, 2021, 1:38 PM IST

रायपुर :धान खरीदी के मुद्दे को लेकर आज भाजपा राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन कर रही है. बीजेपी मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रही है. इस आंदोलन का नेतृत्व भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी करने वाली थीं, लेकिन अचानक उनका दौरा रद्द हो गया है. इसे लेकर कांग्रेस अब बीजेपी पर तंज कस रही है.

कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने ट्वीट कर बीजेपी के आंंदोलन के औचित्य पर सवाल उठाया है. आरपी सिंह धान बेचने वाले भाजपा नेताओं का नाम उजागर कर पहले ही बीजेपी की फजीहत कर चुके हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'भाजपा नेताओं ने भूपेश बघेल पर आस्था दिखाते हुए मोदी सरकार के विरोध में अपना सारा धान सरकारी मंडियों में बेच दिया है, तब पुरंदेश्वरी देवी का क्या काम?'

पढ़ें- छत्तीसगढ़ : धान खरीदी का रिकॉर्ड टूटा, कांग्रेस ने बीजेपी को मारा ताना

आरपी सिंह का ट्वीट-

आरपी सिंह का ट्वीट
'छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी देवी के आज आंदोलन में शामिल नहीं होने की सूचना मिल रही है. ठीक भी है, जब तमाम भाजपा नेताओं ने भूपेश बघेल पर आस्था दिखाते हुए मोदी सरकार के विरोध में अपना सारा धान सरकारी मंडियों में बेच दिया हो तब पुरंदेश्वरी देवी का क्या काम?'

बीजेपी का आंदोलन आज

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी भूपेश सरकार के खिलाफ आज बड़ा विरोध-प्रदर्शन करने जा रही है. राजधानी रायपुर में बूढ़ातालाब स्थित धरनास्थल पर पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शामिल होंगे. बिलासपुर में प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक शामिल होंगे. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय बस्तर में मोर्चा संभालेंगे. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में बीजेपी कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details