रायपुर :धान खरीदी के मुद्दे को लेकर आज भाजपा राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन कर रही है. बीजेपी मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रही है. इस आंदोलन का नेतृत्व भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी करने वाली थीं, लेकिन अचानक उनका दौरा रद्द हो गया है. इसे लेकर कांग्रेस अब बीजेपी पर तंज कस रही है.
कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने ट्वीट कर बीजेपी के आंंदोलन के औचित्य पर सवाल उठाया है. आरपी सिंह धान बेचने वाले भाजपा नेताओं का नाम उजागर कर पहले ही बीजेपी की फजीहत कर चुके हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'भाजपा नेताओं ने भूपेश बघेल पर आस्था दिखाते हुए मोदी सरकार के विरोध में अपना सारा धान सरकारी मंडियों में बेच दिया है, तब पुरंदेश्वरी देवी का क्या काम?'
पढ़ें- छत्तीसगढ़ : धान खरीदी का रिकॉर्ड टूटा, कांग्रेस ने बीजेपी को मारा ताना