रायपुरःबीरगांव निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत (Congress victory in Birgaon civic elections) काफी नजदीक है. वार्ड नंबर 28 शुरू से ही विवादित वार्ड रहा है. इसको लेकर बीजेपी ने निर्वाचन आयोग में शिकायत की (bjp complains to election commission) थी. कहा था कि यहां फर्जी मतदान होते हैं लेकिन उसी वार्ड से कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है.
जीत के बाद कांग्रेसियों ने साधा बीजेपी पर निशाना Chhattisgarh Municipal Election 2021 result Live: बिरगांव: कांग्रेस-15, बीजेपी-9 सीट जीती
पूर्व मंत्री को बड़ी शिकस्त
यहां से मोहम्मद इकराम ने 400 से ज्यादा वोट से जीत दर्ज की है. वहीं, 29 नंबर वार्ड से भी कांग्रेस प्रत्याशी रियाज खान ने जीत हासिल की है. जीत के बाद ईटीवी भारत ने दोनों प्रत्याशियों से खास बातचीत की.
जीत के बाद कांग्रेसियों ने साधा बीजेपी पर निशाना इधर, 28 नंबर वार्ड से जीते प्रत्याशी मोहम्मद इकराम ने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है कि मैंने पूर्व मंत्री को ही शिकस्त दी है. महापौर के सवाल पर मोहम्मद इकराम ने कहा कि पार्टी जिसे तय करेगी, वह महापौर होगा.