रायपुर:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Congress state president Mohan Markam ) एक निर्माणाधीन भवन में ढलाई का काम करते नजर आए. यह निर्माणाधीन भवन कांग्रेस का जिला कार्यालय (Congress District Office Raipur) है. जो गांधी मैदान में बनाया जा रहा है. इसके निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. इसी निर्माण काम में श्रमदान करने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम पहुंचे थे. उनके साथ महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित तमाम कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे.
इस दौरान मोहन मरकाम खुद भवन की ढलाई के लिए रेत गिट्टी सीमेंट के मिश्रण को तगाड़ी में भरकर आगे बढ़ाते दिखे. उनके साथ मौजूद दूसरे नेता भी एक-एक कर इस रेत, गिट्टी, सीमेंट से भरे इस तगाड़ी को भवन के लेंटर तक पहुंचा रहे थे.