छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

ऐसी क्या मजबूरी! PCC चीफ को क्यों करनी पड़ रही मजदूरी - कांग्रेस जिला कार्यालय रायपुर

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम (Congress state president Mohan Markam ) को बीते दिनों शास्त्री मार्केट में देखा गया था. जहां वे सस्ती सब्जी खरीदने पहुंचे थे. अब मरकाम एक निर्माणाधीन भवन में काम करते दिख रहे हैं. आखिर क्या है वजह जानिए.

Congress state president Mohan Markam did Shramdaan in building under construction in raipur
फावड़ा उठाते पीसीसी चीफ

By

Published : Oct 30, 2021, 11:25 AM IST

रायपुर:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Congress state president Mohan Markam ) एक निर्माणाधीन भवन में ढलाई का काम करते नजर आए. यह निर्माणाधीन भवन कांग्रेस का जिला कार्यालय (Congress District Office Raipur) है. जो गांधी मैदान में बनाया जा रहा है. इसके निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. इसी निर्माण काम में श्रमदान करने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम पहुंचे थे. उनके साथ महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित तमाम कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे.

श्रमदान करते मोहन मरकाम

इस दौरान मोहन मरकाम खुद भवन की ढलाई के लिए रेत गिट्टी सीमेंट के मिश्रण को तगाड़ी में भरकर आगे बढ़ाते दिखे. उनके साथ मौजूद दूसरे नेता भी एक-एक कर इस रेत, गिट्टी, सीमेंट से भरे इस तगाड़ी को भवन के लेंटर तक पहुंचा रहे थे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम

DEDICATED FREIGHT CORRIDOR : 100 किमी की औसत रफ्तार से दौड़ेंगी मालगाड़ियां, बढ़ेगा कारोबार

कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहले गांधी मैदान में स्थित था. बाद में राजीव भवन का निर्माण शंकर नगर में कराया गया. राजीव भवन बनने के बाद गांधी मैदान स्थित कार्यालय को जिला कांग्रेस कार्यालय बनाया गया. इसका निर्माण का काम जारी है. इसी निर्माण कार्य के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम श्रमदान करने पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details