रायपुर:कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक (Congress state executive meeting ) रायपुर में हुई. बैठक कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में हुई. जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव चंदन यादव, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य मौजूद रहे.
कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई. संगठन को मजबूत बनाने किस तरह से काम किया जाए उस पर भी विचार विमर्श किया गया. इसके अलावा भाजपा के द्वारा लगाए जा रहे आरोपों और हमलों का किस तरह जवाब दिया जाए उसकी रूपरेखा भी तैयार की गई. पार्टी से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर भी बैठक के दौरान चर्चा की गई.
कोयले की संकट या सियासत : केंद्रीय कोयला मंत्री छत्तीसगढ़ में, सीएम बोले-केंद्र माने कि सूबे में है कोयला संकट
जो अनुशासनहीनता के दायरे में आएगा, उसपर गंभीरता से होगा विचार : पूनिया
बैठक के बाद विधायकों की बयानबाजी और अनुशासहीनता पर पीएल पुनिया ने कहा कि हर बयान संज्ञान में लें ये जरूरी नहीं, लेकिन जो अनुशासनहीनता के दायरे में आएगा उस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा. वहीं 16 अक्टूबर को होने वाली सीडब्ल्यूसी की बैठक को लेकर पुनिया ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर संगठन के चुनाव को लेकर चर्चा होगी. वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर भी चर्चा होगी. छत्तीसगढ़ के परफॉर्मेंस के संबंध में चर्चा को लेकर कोई एजेंडा नहीं है. लेकिन बातचीत के दौरान विषय मेंशन किया जा सकता है.