रायपुर :छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पोस्टरों पर राजनीति गरमा गई (poster politics in chhattisgarh) है. इस बार कांग्रेस ने लगातार प्रदेश की प्रभावित हो रही ट्रेनों को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस की सोशल साइट में एक वायरल पोस्टर पोस्ट की है .जिसमें छत्तीसगढ़ के भाजपा के 9 सांसदों की तस्वीर है. उसमें मिसिंग लिखा हुआ (Congress shows BJP MPs missing on poster ) है. साथ ही इस पोस्टर में लिखा है कि "मोदी जी हमारी ट्रेनें प्रतिदिन रद्द कर रहे हैं. लेकिन हमारे सांसद गायब हैं, हमें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है."
कांग्रेस ने पोस्टर किया है जारी :
#वायरल_पोस्टर
ट्रेन रद्द होने से जनता इतनी परेशान है कि अब स्थानीय सांसदों के लापता होने का पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है।कुछ तो मजबूरियाँ रहीं होंगी जरूर यूँ ही कोई बेवफ़ा नहीं होता
क्यों किया पोस्टर जारी : बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा लगातार एक के बाद एक सैकड़ों ट्रेनें रद्द की गई (Trains canceled in Chhattisgarh) थी. उसमें दर्जनों ट्रेन छत्तीसगढ़ की भी थी ,जिसे रेलवे के द्वारा रद्द कर दिया गया था. इन ट्रेनों को रद्द करने की अलग-अलग वजह हैं. कभी कोयला ढुलाई, तो कभी रेलवे ट्रैक की मरम्मत, तो कभी बिजली का काम सहित अन्य काम की वजह से लगातार ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. लेकिन ट्रेनों के रद्द किए जाने से हो रही आम लोगों की परेशानी को लेकर अब तक न तो केंद्र सरकार की ओर से कोई बात कही गई है और ना ही राज्य की भाजपा इस पर खुलकर बोलने को तैयार है.
छत्तीसगढ़ बीजेपी सांसदों को बताया गया लापता सांसदों ने नहीं की है अपील :छत्तीसगढ़ के सांसदों ने अब तक इन ट्रेनों को शुरू किए जाने की अपील भी केंद्र सरकार से नहीं की है. यह आरोप भी कांग्रेस लगा चुकी है ,और यही वजह है कि ट्रेनों के बंद होने से लगातार हो रही परेशानी को लेकर कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सहित केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों को भी आड़े हाथों लिया है. इसलिए सांसदों के मिसिंग पोस्टर अपनी सोशल साइट पर जारी किया है.