रायपुर: भीमा मंडावी हत्याकांड की जांच NIA करेगी. इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक धनेंद्र साहू ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है.
धनेंद्र साहू, वरिष्ठ नेता कांग्रेर
'पिछली जांचों को पूरा नहीं कर पाई NIA'
धनेंद्र ने कहा कि 'इसके पहले भी एनआईए ने कई मामलों की जांच का जिम्मा लिया था जिसकी जांच पूरी नहीं हो सकी है और इस मामले में एक तरफा निर्णय लेकर एनआईए जांच के आदेश दिए गए हैं'.
'सरकार से करेंगे बात'
उन्होंने कहा कि 'इसे लेकर वे भूपेश सरकार से चर्चा करेंगे, जिससे मामले पर संज्ञान में लिया जाए.' इसके साथ ही उन्होंने संघीय व्यवस्था में सहमति न लिए जाने की भी बात कही है.
NIA को सौंपी गई जांच
बता दें कि भीमा मंडावी हत्याकांड की जांच की जिम्मेदारी एनआईए को सौंपी गई है. बीते 10 अप्रैल को कुआकोंडा में भाजपा विधायक भीमा मंडावी सहित चार पुलिस जवानों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी एनआईए को जांच का जिम्मा सौंपा गया है एनआईए ने इस प्रकरण में 17 मई को अपराध दर्ज किया है.