छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Brihaspati Singh hospitalized: अगले 48 घंटे विधायक बृहस्पति सिंह के लिए महत्वपूर्ण

By

Published : Jul 14, 2022, 7:22 PM IST

Brihaspati Singh suffered heart attack : कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह को माइनर हार्ट अटैक आया है. वे रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती है. डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है लेकिन अगले दो दिन काफी इंपोर्टेंट है.

Brihaspati Singh health news
बृहस्पति सिंह अस्पताल में भर्ती

रायपुर:बलरामपुर जिले के रामानुजगंज के कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह को माइनर हार्ट अटैक आया है. जिसके बाद गुरुवार सुबह उन्हें रायपुर के मोवा स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बालाजी हॉस्पिटल के संचालक डॉ देवेंद्र नायक ने बताया "अभी उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है लेकिन 48 घंटे तक कुछ कहा नहीं जा सकता है." इससे पहले भी बृहस्पति हार्ट में समस्या को लेकर अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. (Congress MLA Brihaspati Singh suffered heart attack )

बृहस्पति सिंह के हार्ट मे ब्लॉकेज:बालाजी हॉस्पिटल के संचालक डॉ देवेश नायक ने बताया " बुधवार शाम को हमें रामानुजगंज के कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली. कांग्रेस विधायक को कल रात को ही रायपुर लाया जाना था. लेकिन मौसम खराब होने के कारण गुरुवार सुबह उन्हें 10 बजे रायपुर के बालाजी अस्पताल में एडमिट किया गया. बृहस्पति सिंह के हार्ट में ब्लॉकेज होने के कारण उन्हें माइनर हार्ट अटैक आया है. हार्ट को कनेक्ट करने वाली नसों में 60 प्रतिशत तक ब्लॉकेज था. जैसे ही बृहस्पति सिंह को एडमिट किया गया तुरंत उनकी एंजियोग्राफी की गई. फिलहाल बृहस्पति सिंह की स्थिति स्थिर बनी हुई है. डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें रखा गया है. लेकिन अगले 48 घंटे उनके लिए इंपॉर्टेंट रहेंगे. " (Brihaspati Singh health news )

40 हजार तक बढ़ सकता है छत्तीसगढ़ के विधायकों का वेतन!

बलरामपुर जिले के कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. कुछ समय पहले उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर जान से मारने का आरोप लगाया था. इसके अलावा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े नेताओं पर संगठन में जोड़ तोड़ करने जैसे गंभीर आरोप भी लगा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details