रायपुर: बिरगांव नगर निगम में अब कांग्रेस की सरकार बनना तय (congress mayor will be made in birgaon) हो गया है. विजयी दो निर्दलीय प्रत्यशियों ने कांग्रेस में प्रवेश (Birgaon independent candidates entered Congress)कर लिया है. वार्ड नंबर 1 गुरु घासीदास वार्ड की नवनिर्वाचित पार्षद शकुंतला धन्नू बांदे और वार्ड नंबर 11 ठाकुर प्यारेलाल वार्ड से नवनिर्वाचित पार्षद सुशीला मार्कण्डे ने कांग्रेस प्रवेश किया. इस तरह 40 सीट वाले बिरगांव नगर निगम में कांग्रेस का 21 वार्ड पर कब्जा हो गया है.
दो निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस में शामिल (Independent candidates entered Congress)
गुरुवार को रायपुर के बिरगांव नगर निगम 2021 का परिणाम घोषित होने के बाद महापौर चुनने के लिए किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. 40 सीटों में कांग्रेस ने 19 वार्डों में जीत हासिल की थी. 10 वार्डों में भाजपा, 5 वार्डो में जोगी कांग्रेस और 6 निर्दलीय प्रत्याशी जीते है. लेकिन अब दो निर्दलीय प्रत्याशियों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बिरगांव में कांग्रेस की 21 सीटें हो गई है. इससे बिरगांव में कांग्रेस का ही मेयर बनेगा.
बिरगांव नगरीय निकाय चुनाव (Birgaon Municipal Corporation) में सबसे दिलचस्प मामला ये था कि जब पिता और बेटी दोनों ने अलग-अलग वार्ड से चुनाव लड़ा और दोनों ने जीत दर्ज की. पिता उबारनदास बंजारे ने जहां कांग्रेस से जीत हासिल की वहीं बेटी सुशीला मारकंडे निर्दलीय जीत कर आई. बिरगांव में 19 सीटें आने के बाद कांग्रेस को अपना महापौर बनाने के लिए दो निर्दलीय पार्षदों की जरूरत थी. जिस पर पिता ने अपनी बेटी से सहयोग मांगा था. उसी बेटी सुशीला मार्कण्डे ने कांग्रेस ने प्रवेश कर बिरगांव को कांग्रेस का मेयर दिया.
वार्ड क्रमांक 11 से सुशीला मारकंडे ने 3 वोट से जीत हासिल की. कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा गोविंद साहू ने रिकाउंटिंग की अपील की थी. रिकाउंटिंग के बाद भी परिणाम नहीं बदले और सुशीला मारकंडे जीत गईं. सुशीला ने कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी पुष्पा गोविंद साहू को 3 वोट से हराया है.
वार्ड क्रमांक 1 से शकुंतला धन्नू बांदे ने निर्दलीय लड़कर 587 वोटों से जीत हासिल की. शकुंतला ने कांग्रेस की रीता विश्वकर्मा को 21 वोटों से हराया.
दूसरे वार्डों में जीत का अंतर
वार्ड क्रमांक 23 विजेता डॉक्टर शकील जोगी कांग्रेस 739 उपविजेता पावन कुमार साहू बीजेपी 488 जीत का अंतर 251
वार्ड क्रमांक 24 विजेता डिकेंद्रकुमार सिन्हा कांग्रेस 480 वोट, उपविजेता संतोष वर्मा 414 जीत का अंतर 66
वार्ड क्रमांक 25 विजेता नंद लाल देवांगन कांग्रेस 541 वोट उपविजेता लखन लाल देवांगन जोगी कांग्रेस 472 जीत का अंतर 69
वार्ड क्रमांक 26 विजेता सरोज भाई कुर्रे कांग्रेस 549, उपविजेता सोमती जोगी कांग्रेस 264 जीत का अंतर 285
वार्ड क्रमांक 27 विजेता दिलदार कुमरे कांग्रेस 667 उपविजेता प्रहलाद हुई के बीजेपी 503 जीत का अंतर 164
वार्ड क्रमांक 28 विजेता इकराम अहमद कांग्रेस 1185 उपविजेता पिंकू गुप्ता बीजेपी 744 जीत का अंतर 441
वार्ड क्रमांक 29 विजेता मोहम्मद रियाज कांग्रेस 559 उपविजेता डोमेज देवांगन जोगी कांग्रेस 519 जीत का अंतर 40
वार्ड क्रमांक 30 विजेता हेमलाल साहू बीजेपी 406 उपविजेता विनोद वर्मा कांग्रेस 399 जीत का अंतर 7
वार्ड क्रमांक 31 विजेता एवज देवांगन जोगी कांग्रेस 506 उपविजेता जगदीश वर्मा कांग्रेस 384 जीत का अंतर 122
वार्ड क्रमांक 32 विजेता होरी लाल देवांगन बीजेपी 913 उपविजेता अरुण सेन कांग्रेस 654 जीत का अंतर 257