छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बिरगांव में कांग्रेस का मेयर: कांग्रेस की सरकार बनाने बेटी ने पिता की मानी बात, निर्दलीय जीतकर कांग्रेस में किया प्रवेश

बिरगांव की चुनावी तस्वीर साफ हो गई है. अब यहां कांग्रेस का ही मेयर (congress mayor will be made in birgaon) बनेगा. दो विजयी निर्दलीय प्रत्याशियों ने कांग्रेस का दामन थामा (Independent candidates entered Congress) है. जिससे अब बिरगांव नगर निगम (birgaon municipal corporation election 2021) के 21 वार्डों पर कांग्रेस का कब्जा हो गया है.

congress mayor will be made in birgaon
बिरगांव निर्दलीय प्रत्यशियों ने कांग्रेस में प्रवेश किया

By

Published : Dec 24, 2021, 9:34 AM IST

Updated : Dec 24, 2021, 2:34 PM IST

रायपुर: बिरगांव नगर निगम में अब कांग्रेस की सरकार बनना तय (congress mayor will be made in birgaon) हो गया है. विजयी दो निर्दलीय प्रत्यशियों ने कांग्रेस में प्रवेश (Birgaon independent candidates entered Congress)कर लिया है. वार्ड नंबर 1 गुरु घासीदास वार्ड की नवनिर्वाचित पार्षद शकुंतला धन्नू बांदे और वार्ड नंबर 11 ठाकुर प्यारेलाल वार्ड से नवनिर्वाचित पार्षद सुशीला मार्कण्डे ने कांग्रेस प्रवेश किया. इस तरह 40 सीट वाले बिरगांव नगर निगम में कांग्रेस का 21 वार्ड पर कब्जा हो गया है.

दो निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस में शामिल (Independent candidates entered Congress)

गुरुवार को रायपुर के बिरगांव नगर निगम 2021 का परिणाम घोषित होने के बाद महापौर चुनने के लिए किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. 40 सीटों में कांग्रेस ने 19 वार्डों में जीत हासिल की थी. 10 वार्डों में भाजपा, 5 वार्डो में जोगी कांग्रेस और 6 निर्दलीय प्रत्याशी जीते है. लेकिन अब दो निर्दलीय प्रत्याशियों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बिरगांव में कांग्रेस की 21 सीटें हो गई है. इससे बिरगांव में कांग्रेस का ही मेयर बनेगा.

बिरगांव नगरीय निकाय चुनाव में पिता-पुत्री की जीत, कांग्रेस का महापौर बनाने के लिए पिता ने बेटी से मांगी मदद

बिरगांव नगरीय निकाय चुनाव (Birgaon Municipal Corporation) में सबसे दिलचस्प मामला ये था कि जब पिता और बेटी दोनों ने अलग-अलग वार्ड से चुनाव लड़ा और दोनों ने जीत दर्ज की. पिता उबारनदास बंजारे ने जहां कांग्रेस से जीत हासिल की वहीं बेटी सुशीला मारकंडे निर्दलीय जीत कर आई. बिरगांव में 19 सीटें आने के बाद कांग्रेस को अपना महापौर बनाने के लिए दो निर्दलीय पार्षदों की जरूरत थी. जिस पर पिता ने अपनी बेटी से सहयोग मांगा था. उसी बेटी सुशीला मार्कण्डे ने कांग्रेस ने प्रवेश कर बिरगांव को कांग्रेस का मेयर दिया.

वार्ड क्रमांक 11 से सुशीला मारकंडे ने 3 वोट से जीत हासिल की. कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा गोविंद साहू ने रिकाउंटिंग की अपील की थी. रिकाउंटिंग के बाद भी परिणाम नहीं बदले और सुशीला मारकंडे जीत गईं. सुशीला ने कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी पुष्पा गोविंद साहू को 3 वोट से हराया है.

वार्ड क्रमांक 1 से शकुंतला धन्नू बांदे ने निर्दलीय लड़कर 587 वोटों से जीत हासिल की. शकुंतला ने कांग्रेस की रीता विश्वकर्मा को 21 वोटों से हराया.

दूसरे वार्डों में जीत का अंतर

वार्ड क्रमांक 23 विजेता डॉक्टर शकील जोगी कांग्रेस 739 उपविजेता पावन कुमार साहू बीजेपी 488 जीत का अंतर 251

वार्ड क्रमांक 24 विजेता डिकेंद्रकुमार सिन्हा कांग्रेस 480 वोट, उपविजेता संतोष वर्मा 414 जीत का अंतर 66

वार्ड क्रमांक 25 विजेता नंद लाल देवांगन कांग्रेस 541 वोट उपविजेता लखन लाल देवांगन जोगी कांग्रेस 472 जीत का अंतर 69

वार्ड क्रमांक 26 विजेता सरोज भाई कुर्रे कांग्रेस 549, उपविजेता सोमती जोगी कांग्रेस 264 जीत का अंतर 285

वार्ड क्रमांक 27 विजेता दिलदार कुमरे कांग्रेस 667 उपविजेता प्रहलाद हुई के बीजेपी 503 जीत का अंतर 164

वार्ड क्रमांक 28 विजेता इकराम अहमद कांग्रेस 1185 उपविजेता पिंकू गुप्ता बीजेपी 744 जीत का अंतर 441

वार्ड क्रमांक 29 विजेता मोहम्मद रियाज कांग्रेस 559 उपविजेता डोमेज देवांगन जोगी कांग्रेस 519 जीत का अंतर 40

वार्ड क्रमांक 30 विजेता हेमलाल साहू बीजेपी 406 उपविजेता विनोद वर्मा कांग्रेस 399 जीत का अंतर 7

वार्ड क्रमांक 31 विजेता एवज देवांगन जोगी कांग्रेस 506 उपविजेता जगदीश वर्मा कांग्रेस 384 जीत का अंतर 122

वार्ड क्रमांक 32 विजेता होरी लाल देवांगन बीजेपी 913 उपविजेता अरुण सेन कांग्रेस 654 जीत का अंतर 257

वार्ड क्रमांक 33 विजेता रुकमणी सिन्हा कांग्रेस 244 उपविजेता पुन्नी पितांबर साहू 228 जीत का अंतर 16

वार्ड क्रमांक 34 विजेता बसंत सेन निर्दलीय 401, उपविजेता जगमोहन वर्मा निर्दलीय 381 जीत का अंतर 20

वार्ड क्रमांक 35 विजेता संतोष साहू कांग्रेस 584 उपविजेता रविंद्र सिंह भाजपा 537 जीत का अंतर 47

वार्ड क्रमांक 36 विजेता केहरु साहू बीजेपी 399 उपविजेता राजा राम देवांगन 225 जीत का अंतर 144

वार्ड क्रमांक 37 विजेता धरमीन पुनाराम साहू भाजपा 455, उपविजेता रुकमणी साहू कांग्रेस 418 जीत का अंतर 37

वार्ड 38 विजेता बिसवंतीन जोगी बीजेपी 1098 उपविजेता कुमारी साहू कांग्रेस 698 जीत का अंतर 400

वार्ड क्रमांक 39 विजेता गोदावरी साहू भाजपा 426, उपविजेता विशाखा साहू कांग्रेस 300 जीत का अंतर 126

वार्ड क्रमांक 40 विजेता डिगेश्वरी देवांगन जोगी कांग्रेस 455 उपविजेता लखन साहू कॉन्ग्रेस 390 जीत का अंतर 65

वार्ड क्रमांक 1 विजेता शकुंतला धन्नू बन्दे निर्दलीय 587 वोट मिले, उपविजेता रीता विश्वकर्मा कांग्रेस 566 वोट ...जीत का अंतर -21 वोट

वार्ड क्रमांक 2 विजेता उबारनदास बंजारे कांग्रेस 451 वोट मिले,, उपविजेता भूपेंद्र गायकवाड भारतीय जनता पार्टी 251 वोट जीत का अंतर - 200 वोट

वार्ड क्रमांक 3 से विजेता शिव साहू कांग्रेस 362 वोट, उपविजेता गौकरण साहू बीजेपी 265,वोट जीत का अंतर 97

वार्ड क्रमांक 4 विजेता पुष्पा आशीष यादव कांग्रेस 359 वोट, यशोदा साहू 274 वोट बीजेपी जीत का अंतर 85

वार्ड क्रमांक 5 से विजेता वेद राम साहू जोगी कांग्रेस 316, उपविजेता भगत सिंह साहू कांग्रेस 279 जीत का अंतर 37

वार्ड क्रमांक 6 विजेता राजवती निषाद कांग्रेस 529, उपविजेता चित्रलेखा साहू जोगी कांग्रेस 216 वोट जीत का अंतर 313

वार्ड क्रमांक 7 विजेता कृपाराम निषाद कांग्रेस 526 वोट, उपविजेता उत्तम यादव बीजेपी 216 वोट जीत का अंतर 310

वार्ड क्रमांक 8 विजेता ज्ञानेश्वरी मिर्झा बीजेपी 566 वोट, उपविजेता कृष्णाबाई नौरंगे कांग्रेस 254 वोट जीत का अंतर

वार्ड क्रमांक 9 विजेता भारती नंदू चंद्राकर 604 वोट उपविजेता अब्दुल जब्बार 242 वोट जीत का अंतर- 362

वार्ड क्रमांक 10 विजेता कविता सूदन सिकली 610 वोट उपविजेता उषा सीताराम सुधार 494 वोट जीत का 116

Last Updated : Dec 24, 2021, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details