छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

ईडी को लेकर मोदी सरकार पर क्यों लग रहे आरोप ? - Senior Congress leader Rajendra Tiwari

राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर लगातार कांग्रेस हमलावर रुख अपनाएं हुए है. इसी कड़ी में रायपुर के अंबेडकर चौक में कांग्रेस के बड़े नेताओं ने धरना प्रदर्शन (Congress leaders protest in Raipur) किया.

Congress leaders protest in Raipur
ईडी को लेकर मोदी सरकार पर क्यों लग रहे आरोप

By

Published : Jun 16, 2022, 5:36 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने एक बार फिर ईडी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक दिवसीय धरना (Congress leaders protest in Raipur) दिया. यह धरना कलेक्टर चौक पर दिया गया.इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मंत्री शिव कुमार डहरिया वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा सहित कई विधायक पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे. प्रदर्शन के दौरान इन कार्यकर्ताओं ने ईडी और केंद्र के मोदी के सरकार के खिलाफ लिखे नारों की तख्तियां पकड़ रखी थी.

ईडी को लेकर मोदी सरकार पर क्यों लग रहे आरोप

मोदी सरकार पर लगाए आरोप : प्रदर्शन कर रहे हैं कांग्रेसी नेताओं ने ईडी के द्वारा बार-बार राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर आपत्ति जताई, साथ ही दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किए जाने का आरोप लगाते हुए केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा. प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने केंद्र सरकार के द्वारा संवैधानिक संस्थानों और जांच एजेंसियों के दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाया (Allegations against Modi government) है.



''ईडी का हो रहा है दुरुपयोग'' : ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा. इनका आरोप था कि ''केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी के द्वारा कांग्रेसी नेताओं को इस तरह से बुलाकर परेशान किया जा रहा है. इस तरह की कार्रवाई पहले कभी नहीं (Congress united against ED in Raipur) हुई.''

''इससे पहले नहीं हुई ऐसी कार्रवाई'' : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र तिवारी (Senior Congress leader Rajendra Tiwari) ने कहा कि "पूर्व में भी भाजपा सरकार रही है.अटल बिहारी के समय देश में भाजपा की सरकार थी लेकिन इस तरह की कार्यवाही पहले कभी नहीं की गई. कांग्रेस सरकार ने भी इस तरह का कदम कभी नहीं उठाया. जो केंद्र में बैठी मोदी सरकार उठा रही है.

ये भी पढ़ें- रायपुर में क्यों राजभवन के सामने कांग्रेसियों ने किया विरोध ?

''नहीं डरेगी कांग्रेस '' :इस दौरान इन नेताओं का कहना था कि ''ईडी की इस कार्रवाई से कांग्रेस डरने वाली नहीं है और जिस तरह से ईडी के द्वारा कांग्रेसी नेताओं को परेशान किया जा रहा है, यह सही नहीं है इसका जवाब आने वाले समय में देश की जनता देगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details