रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने एक बार फिर ईडी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक दिवसीय धरना (Congress leaders protest in Raipur) दिया. यह धरना कलेक्टर चौक पर दिया गया.इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मंत्री शिव कुमार डहरिया वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा सहित कई विधायक पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे. प्रदर्शन के दौरान इन कार्यकर्ताओं ने ईडी और केंद्र के मोदी के सरकार के खिलाफ लिखे नारों की तख्तियां पकड़ रखी थी.
मोदी सरकार पर लगाए आरोप : प्रदर्शन कर रहे हैं कांग्रेसी नेताओं ने ईडी के द्वारा बार-बार राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर आपत्ति जताई, साथ ही दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किए जाने का आरोप लगाते हुए केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा. प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने केंद्र सरकार के द्वारा संवैधानिक संस्थानों और जांच एजेंसियों के दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाया (Allegations against Modi government) है.
''ईडी का हो रहा है दुरुपयोग'' : ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा. इनका आरोप था कि ''केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी के द्वारा कांग्रेसी नेताओं को इस तरह से बुलाकर परेशान किया जा रहा है. इस तरह की कार्रवाई पहले कभी नहीं (Congress united against ED in Raipur) हुई.''