रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां स्वर्गीय बिंदेश्वरी का दशगात्र कार्यक्रम आयोजित किया गया. बघेल को भिलाई 3 स्थित मंगल भवन में श्रद्धांजलि दी गई, कार्यक्रम में शांति पाठ के बाद दो मिनट का मौन धारण कर बिंदेश्वरी बघेल को श्रद्धांजलि दी गई.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां का दशगात्र कार्यक्रम, कांग्रेस के बड़े नेता पहुंचे - cg news
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां का दशगात्र कार्यक्रम का आयोजित किया गया. इसमें राज बब्बर समेत कांग्रस के सभी नेता, मंत्री उपस्थित रहे.
इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके परिवारजनों ने स्वर्गीय बिंदेश्वरी बघेल को पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान मौके पर मौजूद गणमान्य नागरिकों ने बिंदेश्वरी बघेल के छाया चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
दशगात्र कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा और राज बब्बर भी शामिल हुए. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, टीएस सिंहदेव, कवासी लखमा, उमेश पटेल, जयसिंह अग्रवाल, प्रेमसाय सिंह, अनिला भेड़िया, रुद्र गुरु, शिव डहरिया समेत कांग्रेस के विधायक और कार्यकर्ता और कलाकारों समेत बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग शामिल हुए.