रायपुर:संसदीय सचिवों की नियुक्ति के बाद छत्तीसगढ़ में आयोग, निगम, मंडलों में नियुक्ति की लिस्ट भी जारी हो गई है. 32 लोगों को निगम मंडल में स्थान मिला है. खास बात ये है कि विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली करुणा शुक्ला को समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन बनाया गया. वहीं रायपुर की पूर्व मेयर किरणमयी नायक को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बनाया गया है.
देखिए: किसे मिला निगम मंडल में कौन सा पद और विभाग
60 साल की उम्र पार कर चुकीं करुणा शुक्ला ने कई साल भारतीय जनता पार्टी में बिताए. भाजपा से विधायक और सांसद रहीं करुणा शुक्ला ने नाराज होकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस ने राजनीतिक तौर पर सबसे महत्वपूर्ण राजनांदगांव क्षेत्र से टिकट दिया. उनके सामने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह थे. कड़ी टक्कर में उन्हें रमन सिंह ने हरा दिया था. सरकार बनने के लगभग 1 साल 8 महीने बाद उन्हें समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन बनाया गया है.