रायपुर:कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आज दिनभर बैठकों का दौर चलता रहा. इसी बीच कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भी संपन्न (Congress executive meeting in Raipur) हुई. जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे. हालांकि इस दौरान बैठक में कोई भी मंत्री नजर नहीं आए. इस बैठक में सदस्यता अभियान, बूथ कमेटी गठन और राजीव भवन निर्माण सहित कुछ अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. जानकारी के मुताबिक बूथ कमेटी का पुनर्गठन का कार्य पूरा नहीं होने पर पुनिया ने नाराजगी जाहिर की है.
बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए पीएल पुनिया ने कहा कि विस्तार से कई विषयों पर चर्चा की गई. सभी जिलाध्यक्ष ने अपनी अपनी बातें रखी. सदस्य बनाना, बूथ कमेटी बनाना और राजीव भवन निर्माण की प्रगति के बारे में चर्चा हुई. संगठन को किस तरफ से और मजबूत किया जाए, आने वाले चुनाव की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए, उसमें किस तरह से बंपर जीत हासिल की जाए इस पर भी चर्चा हुई. सरकार पर किए गए कार्यों को लेकर जनता के बीच में किस तरह से पहुंचा जाए. जन पहुंचने का प्रयास किया जाए. इन विषयों पर चर्चा की गई.
क्रॉस वोटिंग पर कमेटी करेगी जांच
क्रॉस वोटिंग को लेकर पीएल पुनिया ने कहा कि मामले में कमेटी बना दी गई है. जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. चाहे वह कितना भी बड़ा पदाधिकारी, अधिकारी ही क्यों ना हो.