रायपुर:6 घंटे तक चली मैराथन बैठक के बाद कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म हुई. बैठक के बाद पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मीडिया से चर्चा की. मरकाम ने बताया कि 15 नगरीय निकायों के नामों (Chhattisgarh municipal elections 2021) के पैनल पर विस्तार से चर्चा हुई. हर वार्ड के नामों पर विस्तार से चर्चा हुई और लगभग सभी नामों पर सहमति बनी है. कुछ नामों पर जहां सहमति नहीं बनी है. वहां हम सर्वे करा रहे हैं. इस बीच नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची जारी जारी हो गई है. नगर पालिका परिषद खैरागढ़, नगर पालिका परिषद जामुल, नगर पंचायत भैरमगढ़, नगर पंचायत नरहरपुर, नगर पंचायत कोन्टा, नगर पंचायत भोपालपटनम, नगर पंचायत मारो के लिये कांग्रेस के वार्ड प्रत्याशियों की सूची जारी हो गई है.
मोहन मरकाम ने दी जानकारी
मोहन मरकाम ने बताया कि प्रत्याशी चयन को लेकर दो तरह से मापदंड तय किया गया था. जिसके आधार पर प्रत्याशियों का चयन किया गया है. प्रत्याशियों के लिए मापदंड यह था कि व्यक्ति कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता होना चाहिए और सर्वे में नाम होना चाहिए. हर वार्डो में सर्वे करवाया गया था और सहमति के आधार पर वह नाम तय किए गए है. हम जीतने वाले प्रत्याशी को टिकट दे रहे हैं. हमें उम्मीद है कि हम जिसे भी टिकट दे रहे हैं वह प्रत्याशी जीतेगा.घोषणा पत्र को लेकर पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि अध्ययन किया जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी को घोषणा पत्र समिति ने कार्य दिया है. उसका अध्ययन किया जा रहा है. उसके बाद घोषणा पत्र जारी किया जाएगा.