छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

पहले अटल आडवाणी और अब मोदी शाह का है जेबी संगठन: कांग्रेस - अटल आडवाणी

Congress counterattacked on BJP statement छत्तीसगढ़ में भी लगातार कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है. भाजपा इस मामले पर कांग्रेस को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर हमला किया था. जिस पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया विभाग प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा पर पलटवार किया है.

Sushil Anand Shukla retaliated on BJP
सुशील आनंद शुक्ला ने किया भाजपा पर पलटवार

By

Published : Sep 29, 2022, 4:28 PM IST

रायपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का चुनाव अंतिम चरण में है. जिस पर कांग्रेस सहित दूसरे अन्य राजनीतिक दलों की भी नजरें टिकी हुई है. छत्तीसगढ़ में भी लगातार कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राजनीति तेज (Congress counterattacked on BJP statement) हो गई है. चुनाव तो कांग्रेस पार्टी के अंदर राष्ट्रीय अध्यक्ष का है, लेकिन भाजपा इस मामले पर भी कांग्रेस को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. लगातार भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर हमला किया जा रहा है. पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी इस मामले को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है.

सुशील आनंद शुक्ला ने किया भाजपा पर पलटवार

सुशील आनंद शुक्ला ने किया भाजपा पर पलटवार: कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि "बृजमोहन अग्रवाल और भाजपा किस नैतिकता से कांग्रेस संगठन के चुनाव पर टिप्पणी कर रहे हैं. जो पार्टी कभी अटल आडवाणी की जेबी संगठन थी, आज मोदी शाह की जेबी संगठन है. वह कांग्रेस के बारे में न ही बोलें तो बेहतर है."

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में खराब सड़क को लेकर राजनीति गर्माई, कांग्रेस का रमन सिंह पर पलटवार

"भूपेश बघेल के कद से भाजपा घबराती है": सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि "उन्हें आत्म अवलोकन करना चाहिए कि उनकी पार्टी में कितना आंतरिक लोकतंत्र बचा है. नड्डा का चुनाव कब हुआ? कौन मतदाता थे? कौन उम्मीदवार थे? कांग्रेस में तो निचले स्तर से चुनाव कराया जा रहा है. भूपेश बघेल के कद का छत्तीसगढ़ में भाजपा के पास नेता नहीं है. वह उनसे घबराती है, इसलिए इस प्रकार की टिप्पणी करती है.''

बृजमोहन अग्रवाल ने किया था कांग्रेस पर हमला: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा था कि "जिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से बड़ा मुख्यमंत्री का पद हो जाए. ऐसे लोगों का तो भगवान ही मालिक है. छत्तीसगढ़ के लोग जानना चाहते हैं कि आखिर मुख्यमंत्री केरल किस लिए गए हैं?''

ABOUT THE AUTHOR

...view details