रायपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का चुनाव अंतिम चरण में है. जिस पर कांग्रेस सहित दूसरे अन्य राजनीतिक दलों की भी नजरें टिकी हुई है. छत्तीसगढ़ में भी लगातार कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राजनीति तेज (Congress counterattacked on BJP statement) हो गई है. चुनाव तो कांग्रेस पार्टी के अंदर राष्ट्रीय अध्यक्ष का है, लेकिन भाजपा इस मामले पर भी कांग्रेस को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. लगातार भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर हमला किया जा रहा है. पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी इस मामले को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है.
सुशील आनंद शुक्ला ने किया भाजपा पर पलटवार: कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि "बृजमोहन अग्रवाल और भाजपा किस नैतिकता से कांग्रेस संगठन के चुनाव पर टिप्पणी कर रहे हैं. जो पार्टी कभी अटल आडवाणी की जेबी संगठन थी, आज मोदी शाह की जेबी संगठन है. वह कांग्रेस के बारे में न ही बोलें तो बेहतर है."