छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में खराब सड़क को लेकर राजनीति गर्माई, कांग्रेस का रमन सिंह पर पलटवार - भाजपा सांसद सरोज पांडे

Congress attacks on Raman Singh पूर्व सीएम रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को सड़क के मामले में घेरा था. जिसे लेकर अब कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने रमन सिंह के दावे को झूठा बताया है. जिसमें उन्होंने अपने कार्यकाल में 32 हजार किलोमीटर सड़क बनाने का दावा किया है.

छत्तीसगढ़ में खराब सड़क को लेकर राजनीति गर्माई
छत्तीसगढ़ में खराब सड़क को लेकर राजनीति गर्माई

By

Published : Sep 28, 2022, 5:57 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 7:10 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ में खराब सड़कों का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है इस मामले को लेकर लगातार विपक्ष सरकार पर हमला बोल रही है, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का कहना है कि ''खराब सड़कों पर सिर्फ कलेक्टर पर कार्रवाई करने से क्या (Raman Singh statement over bad road ) होगा , इसके लिए निविदा निकालने, बजट जारी करने की जरूरत है ,इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल में बनाए सड़को के आंकड़े जारी किए और कांग्रेस से भूपेश सरकार के कार्यकाल में बनाए गए सड़कों के आंकड़े की मांग की है. वहीं सत्तापक्ष ने विपक्ष के आंकड़ों को ही गलत ठहरा दिया (Congress attacks on Raman Singh ) है.''

कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि '' डॉ रमन सिंह दावा कर रहे कि भाजपा शासनकाल में छत्तीसगढ़ में 60 हजार किमी सड़के बनाई गई थी,जबकि छत्तीसगढ़ में कुल 32833 किमी सड़क है जिनमें नेशनल हाइवे भी है.इससे साफ हो रहा कि रमन सिंह झूठ बोल रहे हैं.2003 के पहले भी सड़क थी और 2018 के बाद भी सड़क बनी.रमन सिंह खराब सड़कों के मामले में अपने भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे.''

ये भी पढ़ें- शराबबंदी पर झूठ बोल रही कांग्रेस, तीन देवियों का किया अपमान


बता दें कि भाजपा सांसद सरोज पांडे ने हाल ही में ''एक खराब सड़क का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था, उसके बाद से ही लगातार विपक्ष प्रदेशभर की खराब सड़कों को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमला बोल रहा है, विपक्ष का कहना है कि उनके कार्यकाल में प्रदेश भर में सड़कें बनाई गई (bad road in Chhattisgarh) थी , जो कांग्रेसी सरकार के 4 साल के कार्यकाल में कंडम हो गई है. ना तो इस सरकार के द्वारा सड़कों का मरम्मत किया गया और ना ही कोई नई सड़क बनवाई गई .यही वजह है कि आज प्रदेश की सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो गई है.

Last Updated : Sep 28, 2022, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details