रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों 'द कश्मीर फाइल्स' फ़िल्म को लेकर राजनीति(Politics over 'The Kashmir Files' movie) गरमा गई है. अब यह मामला विधानसभा से लेकर थाने तक पहुंच गया है. दरअसल हाल ही में पीवीआर पर 'द कश्मीर फाइल्स' मूवी के शो को लेकर आरोप लगा था कि सीटें खाली होने के बाद भी प्रबंधन हाउसफुल का बोर्ड लगा दिया है. उसके बाद प्रबंधन और कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई. जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ . इस घटना के बाद विपक्ष ने विधानसभा में इस मामले को उठाया. फिल्म को लेकर सदन में उठे मुद्दे के बाद आबकारी विभाग ने पूरी घटना की जांच की. ताकि जो भी बातें सोशल मीडिया में फैलाई जा रही हैं उनकी सत्यता प्रमाणित हो सके.
जांच के बाद सामने आई सच्चाई
आबकारी विभाग की प्रस्तुत जांच रिपोर्ट में ये कहा गया है कि 11 मार्च शुक्रवार को पीवीआर की बुकिंग चार्ट में 50 फीसदी क्षमता(50% capacity in booking chart of PVR) के साथ 'द काश्मीर फाइल्स' फिल्म को पहली बार 3 शो में प्रसारित किया गया था. इसके बाद अगले दिन 12 मार्च को शासन के आदेशानुसार कुल सीट के शत-प्रतिशत क्षमता के अनुसार फिल्म को 4 शो में टिकट विक्रय कर दिखाया गया था. जांच अधिकारी के अनुसार रविवार को फिल्म के 09 शो और सोमवार को फिल्म के 08 शो को शत-प्रतिशत क्षमता के अनुसार प्रसारित किया गया. मंगलवार 15 मार्च को ये फिल्म 10 शो में दिखायी जा रही है. जांच अधिकारी के अनुसार दोपहर 3.25 बजे के शो में 267 सीटों में से 256 सीटें फुल थीं और शाम 5.45 बजे की शो के 176 में से सभी टिकट बिक चुके थे. जांच अधिकारी के अनुसार ये आंकड़ा पीवीआर संचालक के बुकिंग चार्ट से लिए गए हैं.