रायपुर: राजधानी रायपुर में शनिवार को दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ के सदस्यों ने अनुकंपा नियुक्ति की मांग को शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के निवास का घेराव करने की कोशिश की. जिसे पुलिस ने बीच में ही रोक दिया. इस दौरान जमकर झूमाझटकी भी हुई. अनुकंपा संघ का कहना है कि जबतक सरकार उन्हें अनुकंपा नियुक्ति नहीं देती तब तक वे आर-पार की लड़ाई लड़ते रहेंगे. सरकार बनने के ढाई सालों बाद भी इनको अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिल पाई. अनुकंपा संघ अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर 21 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है.
राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर अनुकंपा संघ 1 महीने से अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल 21 जुलाई से शुरू हुई. हालात और परिस्थिति से मजबूर होकर प्रदर्शनकारी सरकार को जगाने के लिए अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. बावजूद इसके इनकी मांगों पर सरकार की तरफ से अब तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है. शनिवार को राजधानी में रैली निकालकर अनुकंपा संघ प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का घेराव करने निकले थे. जिसे बीच रास्ते में पुलिस ने रोक दिया.