रायपुर:कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर शासन-प्रशासन हर तरह की कोशिश में जुटा है. किसी भी तरह से अगर वायरस के बढ़ने की आशंका नजर आती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच अब राजधानी रायपुर में गुटखा, तंबाकू और गुड़ाखू के खरीद-बिक्री पर रोक लगा दिया गया है.
रायपुर: गुटखा, तंबाकू और गुड़ाखू पर लगा प्रतिबंध, कलेक्टर का आदेश - रायपुर लॉकडाउन
कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. अब राजधानी रायपुर में गुटखा, तंबाकू और गुड़ाखू पर रोक लगा दिया गया है. कलेक्टर ने आदेश जारी कर खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.
गुटखा, तंबाकू और गुड़ाखू पर बैन
कलेक्टर एस भारती दासन ने रायपुर में गुटखा, गुड़ाखू और तंबाकू के खरीदने और बेचने पर प्रतिबंध लगाया है. जारी आदेश में कहा गया है कि लोग गुटखा, तंबाकू और गुड़ाखू का सेवन कर जगह जगह थूक देते हैं जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा है. इसे देखते हुए पूरे रायपुर जिले में इसकी खरीद-बिक्री तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक प्रतिबंधित की जाती है.