रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बैडमिंटन प्रतियोगिता हो रही है(first time International badminton competition in Chhattisgarh). 5 निजी होटलों में सभी टीमों को ठहराया गया (CM Trophy India International Challenge 2022) है. यह टूर्नामेंट राजधानी रायपुर के मोवा स्थित आई स्पोर्ट्स बैडमिंटन एरेना में आयोजित किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत आज से हो चुकी है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 सितंबर को आई स्पोर्ट्स बैडमिंटन एरेना में खेला (badminton competition in Chhattisgarh ) जाएगा.
जीतने वाले खिलाड़ी को 4000 इंटरनेशनल पॉइंट्स, 15 हजार डॉलर इनाम: छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के सेक्रेटरी संजय मिश्रा ने बताया " छत्तीसगढ़ में पहली बार इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस तरह के टूर्नामेंट में जो विजेता खिलाड़ी होते हैं, उनको 4000 इंटरनेशनल पॉइंट्स मिलते हैं. इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा 11 अन्य देशों के खिलाड़ी भी आए हैं, जिसमें थाईलैंड, जापान , मलेशिया , जिंबाब्वे , कनाडा , यूएसए , युगांडा की टीम है.