छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में संविदा विद्युतकर्मियों पर लाठीचार्ज, भूपेश बोले-कोर्ट का आदेश मानना बाध्यता

सीएम भूपेश बघेल ने संविदा विद्युतकर्मियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर बयान (lathi charge on contract electrical workers) दिया है. सीएम ने कहा कि जिस किसी को भी परेशानी है उसे कोर्ट जाना चाहिए.

CM Bhupesh statement regarding lathi charge on contractual workers
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Apr 23, 2022, 2:31 PM IST

Updated : Apr 23, 2022, 6:54 PM IST

रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग जिला के धमधा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर से रवाना हुए. इससे पहले उन्होंने हेलीपैड पर पत्रकारों के सवाल जवाब दिए. सीएम भूपेश ने कहा (CM Bhupesh statement) कि एथेनॉल बनाने के लिए हमने धान को चुना और इसकी अनुमति मांगी. साथ ही साथ केंद्र से एथेनॉल का रेट तय करने को कहा. लेकिन केंद्र ने एक ना सुनी.

लाठीचार्ज पर दिया बयान : वहीं संविदा विद्युतकर्मियों पर हुए लाठीचार्ज पर सीएम भूपेश ने कहा कि जब विद्युतकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया हुई तो कुछ लोग न्यायालय गए. लिहाजा अब न्यायालय के आदेश का पालन करना हमारी बाध्यता है. जो उनकी परीक्षा होती है उसमे विचार किया जा सकता है कि कुछ बोनस अंक दिए जाए. यदि सभी को बोनस अंक चाहिए तो सभी न्यायालय चले जाएं.

सीएम भूपेश बोले-कोर्ट का आदेश मानना हमारी बाध्यता

कोरोना को लेकर सीएम का बयान : कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह चिंता का विषय है. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना को लेकर प्रतिबंधात्मक कदम उठाए गए हैं. हमें भी सूचना मिल रही है. हम विचार करेंगे. आवश्यकता पड़ी तो सुरक्षा के उपाय के लिए आदेश जारी करेंगे.

ये भी पढ़ें-रायपुर में संविदा बिजली कर्मचारियों का आंदोलन: प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, कई घायल

कहां हुई थी लाठीचार्ज की घटना : बता दें कि रायपुर में संविदा विद्युत कर्मी अपनी जगह छोड़ने को राजी नहीं थे. बूढ़ापारा की सड़क पर ही यह विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. ऐसे में पुलिस ने इन पर लाठियां (lathi charge on contract electrical workers)चलाईं. अलग-अलग ग्रुप में संविदा विद्युत कर्मी इधर-उधर भागने लगे. उन्हें भी पकड़कर बस में बिठाया गया. 200 से ज्यादा संविदा कर्मियों को अब पुलिस ने गिरफ्तार किया है . इन्हें सेंट्रल जेल ले जाया गया है.

Last Updated : Apr 23, 2022, 6:54 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details