रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासकीय अस्पतालों में उपचार के दौरान मृतक के शव को ससम्मान उनके घर तक ले जाने के लिए पर्याप्त शव वाहन की उपलब्धता करने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किए गए हैं.
जारी निर्देश में कहा गया है कि ''सभी जिला कलेक्टर, स्वास्थ्य विभाग एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से समन्वय कर पर्याप्त संख्या में शव वाहनों की व्यवस्था करें ताकि मृतक एवं शोकाकुल परिजनों को ससम्मान उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था हो सके.''
शासकीय अस्पतालों में होंगे पर्याप्त शव वाहन, सीएम भूपेश ने सभी जिला कलेक्टर को दिए निर्देश - शासकीय अस्पतालों में होंगे पर्याप्त शव वाहन
छत्तीसगढ़ के शासकीय अस्पतालों में अब पर्याप्त संख्या में शव वाहन होंगे. इस बात के लिए सीएम भूपेश बघेल ने जिले के कलेक्टर्स को निर्देशित किया है.कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जब मौत के बाद शव को किसी दूसरे साधन या फिर वैकल्पिक व्यवस्था करके परिजन दूर दराज के इलाकों तक ले जाते हैं.लेकिन अब सीएम के निर्देश के बाद ऐसी समस्या नहीं आएगी. Chhattisgarh latest news
शासकीय अस्पतालों में होंगे पर्याप्त शव वाहन
ये भी पढ़ें-रायपुर में मेधावी छात्रों की हेलीकॉप्टर यात्रा
गौरतलब है कि अनेक शासकीय अस्पतालों में स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा शव वाहनों की व्यवस्था की गई है, लेकिन कई बार ऐसी खबरें सामने आती हैं कि शोकग्रस्त परिवार को समय पर मृतक के शव को घर ले जाने के लिए वाहन मुहैया नहीं हो पाते.Chhattisgarh latest news
Last Updated : Oct 8, 2022, 12:14 PM IST