रायपुर :विपक्ष ने प्रदेश में लगातार हो रहे सड़क हादसे और उसमें हो रही मौतों को लेकर सरकार पर जोरदार हमला बोला है. जिसके जवाब में कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि उन्हें अब खेल में भी राजनीति नजर आ रही है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस मामले पर विपक्ष पर पलटवार किया है . रोड सेफ्टी मैच पर भाजपा द्वारा सवाल उठाए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ''15 साल मौका मिला सबको खराब करके दिया गया है. उनके शासनकाल में सरगुजा और रायगढ़ क्षेत्र पूरा खराब मिला था.बस्तर में रोड की हालत सुधारी है. लगातार उस दिशा में काम हो रहा है. सड़कों की हालत बहुत जल्दी अच्छी (CM Bhupesh gave a reply to BJP)होगी.''
छत्तीसगढ़ में अब रोड सेफ्टी क्रिकेट पर सियासत, सीएम भूपेश का बीजेपी को जवाब - सीएम भूपेश का बीजेपी को जवाब
छत्तीसगढ़ में विपक्ष एक के बाद एक नए मुद्दे को लेकर सरकार को घेरते नजर आ रहा है. हाल ही में भाजपा ने पहले शराबबंदी फिर प्रदेशभर की बदहाल सड़कों के मामले को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की. और अब रोड सेफ्टी टूर्नामेंट को लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला तेज कर दिया है
ये भी पढ़ें -6 महीने में 6 हजार हादसे, पौने तीन हजार मौत, 5 हजार लोग घायल, ये है सरकार की रोड सेफ्टी
बता दें कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने रोड सेफ्टी मैच को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि ''6 माह में 6 हजार हादसे, पौने तीन हजार मौत, 5 हजार लोग घायल , ये सरकार की रोड सेफ्टी है.कांग्रेस सरकार भारत रत्न के सामने छत्तीसगढ़ का अपमान कर रही है.छत्तीसगढ़ में बदहाल सड़कों की हालत को देखते हुए रोड सेफ्टी के नाम से क्रिकेट मैच, मुख्यमंत्री द्वारा जनता के साथ किया गया भद्दा मजाक है. भारतरत्न सचिन तेंदुलकर के सामने भूपेश बघेल ने हमारे छत्तीसगढ़ का बुरा हाल प्रदर्शित किया है. दुनिया भर के खिलाड़ियों ने देख लिया कि छत्तीसगढ़ में सांप सीढ़ी का खिलाड़ी क्या कर रहा है. हमारा विरोध किसी आयोजन के प्रति नहीं है. मुद्दा अतिथियों के सामने छत्तीसगढ़ के अपमान का है. छत्तीसगढ़ में चलने लायक रोड तो भूपेश सरकार के राज में हैं नहीं. रोड पर चलने वालों की सेफ्टी भगवान भरोसे छोड़ कर सरकार ने लोगों की जान से खिलवाड़ करने का ठेका ले रखा है.'' politics in road safety cricket series raipur