रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 नये जिलों के दौरे से वापस रायपुर लौटे है. रायपुर के हेलीपैड पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. सीएम ने बताया कि "आज 2 जिले का शुभारंभ हुआ. लोगों में काफी उत्साह था. लोगों की मांग वर्षों से लंबित थी. जो आज पूरी हुई है. लोग काफी खुश नजर आ रहे है." इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भाजपा के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर पलटवार (CM Bhupesh counterattack on Nadda) किया है. साथ ही भाजपा प्रभारी बदले जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने भी ली चुटकी ली है.
स्काईवॉक भाजपा के भ्रष्टाचार का स्मारक: नड्डा के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएम ने कहा है कि "महंगाई और बेरोजगारी पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कुछ नहीं बोला. पेट्रोल, गैस, डीजल पर कुछ नहीं कहा. लेकिन स्काईवॉक के बारे में उन्होंने जरूर कहा. यदि ढहाना चाहते स्काईवॉक को, तो साढ़े 4 साल बीत गए है. यह स्काईवॉक डॉ रमन सिंह और राजेश मूणत की कमीशन खोरी (scams happened during BJP rule in chhattisgarh) का स्मारक है. उसको हम लोग नहीं तोड़ेंगे नड्डा जी! आप चिंता न करें.
भाजपा प्रभारी बदले जाने पर सीएम ने ली चुटकी:भाजपा प्रभारी बदले जाने पर सीएम बघेल ने कहा कि "जो हंटर चलाती थी, बीजेपी ने उसको हटा दिया. अब सह प्रभारी नितिन नवीन की पारी है. जब से अजय जामवाल आए हैं, तब से प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष बदल रहे हैं. अब प्रभारी भी बदल दिए. नितिन नवीन कितने दिनों तक रहते हैं, यह देखने वाली बात है."