रायपुर:टीकाकरण को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर खत लिखा है. सीएम बघेल ने पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि वैक्सीनेशन के लिए सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्राथमिकता दी जाए. मुख्यमंत्री ने पत्र में उल्लेख किया है कि केवल ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था से इस वर्ग के टीकाकरण से वंचित होने की संभावना है.
सीएम भूपेश बघेल ने लिखा कि वैक्सीन की कमी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा टीकाकरण हेतु इस आयु वर्ग में प्राथमिकता का कोई क्रम निर्धारित होना चाहिए. सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए. वर्तमान में रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध होने से भी सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की टीकाकरण से वंचित रहने की संभावना बढ़ जाती है.
'1 मई से 18+ लोगों को टीका लगाने के लिए हमारे पास वैक्सीन नहीं'
'रजिस्ट्रेशन की राज्यवार जानकारी उपलब्ध नहीं'
मुख्यमंत्री बघेल ने पत्र में उल्लेख किया है कि भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार 28 अप्रैल 2021 से कोविन पोर्टल पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. लेकिन यह जानकारी पोर्टल पर राज्यवार उपलब्ध नहीं है. लेकिन प्राप्त जानकारी अनुसार अब तक देश भर में इस आयु वर्ग के लगभग 1.7 करोड़ नागरिकों द्वारा कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा लिया गया है.