रायपुर: राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) की शुरुआत कर दी है. इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. 'भारत जोड़ो यात्रा' में राहुल गांधी के साथ भूपेश बघेल कदम से कदम मिलाकर चलते (CM Bhupesh Baghel seen walking with Rahul Gandhi)जर आये. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल छत्तीसगढ़ के 6 भारत यात्रियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई दी है. भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी कैम्प से सुबह झंडा वादन कर 7 बजे शुरू हुई. राहुल गांधी ने सभी पदयात्री को सलामी देकर यात्रा का शुभारंभ किया.
राहुल गांधी के साथ कदम मिलाकर चलते नजर आये सीएम भूपेश बघेल वंदे मातरम और राष्ट्रगान के साथ यात्रा की शुरुआत:कांग्रेस पार्टी (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वंदे मातरम और राष्ट्रगान के साथ 'भारत जोड़ो यात्रा' की शुरुआत की. इस दौरान सभी कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य मौजूद रहे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश, के सी वेणुगोपाल सहित दिग्गज नेताओं ने भी मौजूद रहे. सुबह 7 बजे से 10 बजे तक यात्रा लगभग 11 किलोमीटर चल चुकी थी. राहुल गांधी के साथ सभी मुख्यमंत्री, नेता, पदाधिकारी कदम से कदम मिलाकर पूरे 11 किलोमीटर की यात्रा में रहे.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में 9 सितम्बर से 33 जिले, CM बघेल 2 नए जिलों का करेंगे शुभारंभ
क्या है भारत जोड़ो यात्रा: पांच महीने की इस पदयात्रा का राहुल गांधी ने तमिलनाडु से बुधवार को आगाज किया. यह यात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी. भारत जोड़ो यात्रा दो चरणों में होगी. कांग्रेस पार्टी इस यात्रा को व्यापक जनसंपर्क अभियान बता रही है. इस यात्रा से कांग्रेस पार्टी के संगठन को संजीवनी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
कौन हैं भारत यात्री? : कांग्रेस ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सहित 119 नेताओं को "भारत यात्री" नाम दिया है. जो कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे. ये लोग कुल 3570 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. रोज 22 से 23 किलोमीटर का सफर तय किया जायेगा. सुबह 10 और शाम 7 बजे भारत यात्री ब्रेक लेंगे. इस यात्रा में कांग्रेस के 117 नेता और सिविल सोसायटी के 300 लोग शामिल हैं. छत्तीसगढ़ से भी 6 नेताओं को भारत यात्री के रूप में यात्रा में शामिल होने का मौका मिला है.
छत्तीसगढ़ के 6 भारत यात्री शामिल: इस यात्रा में छत्तीसगढ़ से 6 नेताों को भारत जोड़ो यात्रा में चलने का अवसर मिला है. जिसमें ओबीसी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर, रामेश्वर चक्रधारी, आदित्य भगत, क्रांति बंजारे, आशिका कुजूर, पैकरा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई दी है. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "राहुल गांधी के साथ पदयात्रा के लिए चयन होना, यह प्रदेशवासियो के लिए गौरव की बात है."