छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

राहुल गांधी संग चुनावी रैली में शामिल हुए सीएम बघेल - डिब्रूगढ़ में भूपेश बघेल की रैली

कांग्रेस आलाकमान ने सीएम भूपेश बघेल को असम चुनाव की जिम्मेदारी दी है, जिसके बाद से वे लगातार वहां का दौरा कर रहे हैं. सीएम बघेल गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ डिब्रूगढ़ में रैलियों में हिस्सा लेंगे.

CM bhupesh baghel with congress leader rahul gandhi in dibrugarh assam
राहुल गांधी के साथ भूपेश बघेल

By

Published : Mar 19, 2021, 12:13 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 6:37 PM IST

रायपुर :असम विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर है. जहां एक ओर बीजेपी अपनी ताकत झोंकती नजर आ रही है, तो वहीं कांग्रेस भी पीछे नहीं है. कांग्रेस ने चुनाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है. सीएम बघेल असम दौरे पर हैं और लगातार कार्यकर्ताओं में जोश भरते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी असम पहुंचे. राहुल गांधी असम में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी के साथ भूपेश बघेल भी रैली में शामिल होंगे.

राहुल के साथ सीएम

सोनोवाल सरकार में सिंडिकेट्स का राज चल रहा है: CM भूपेश

गुरुवार को राहुल गांधी डिब्रूगढ़ पहुंचे जहां सीएम बघेल ने उनसे मुलाकात की. बघेल बुधवार को डिब्रूगढ़ पहुंचे थे. बघेल डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे हैं. बघेल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर असम की अस्मिता को बचाएंगे. कार्यकर्ता लोगों तक कांग्रेस की 5 गारंटियां बताने की कोशिश कर रहे हैं. 14 मार्च को सीएम भूपेश बघेल असम के राहा गए थे. यहां उन्होंने बूथ कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया था.

असम में ताबड़तोड़ रैलियां और बैठक कर रहे हैं CM भूपेश

जनता से किए 5 वादे-

सीएम भूपेश बघेल ने आमसभा में कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता से राहुल गांधी ने जो वादे किए थे, उन्हें हमने पूरा किया है. भूपेश बघेल ने असम की जनता से भी 5 वादे किए. उन्होंने कहा कि

  • असम में CAA लागू नहीं होगा.
  • चाय बगान कर्मियों को 365 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान होगा.
  • हर गृहिणी को 2 हजार रुपये मासिक भुगतान किया जाएगा.
  • 200 यूनिट तक का बिजली बिल माफ होगा.
  • पांच साल में 5 लाख रोजगार देने की बात भी कही गई है.
Last Updated : Mar 19, 2021, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details