रायपुर:आज दशहरा के दिन प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है.मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा कि विजयादशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई और अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक है. दशहरा पर्व हमें सत्य के मार्ग पर चलने की हिम्मत और साहस देता है, हमें विश्वास दिलाता है कि सत्य के मार्ग में कितनी भी परेशानियां और कठिनाईयां क्यों न हो, विजय सदा सत्य की होती है.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को दी दशहरा की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा है कि आज पूरे विश्व के समक्ष कोरोना संकट की चुनौती है, इस संकट पर विजय पाने के लिए हमें अपने दैनिक जीवन में कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का स्वयं पालन करने और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने की जरूरत है. मास्क लगाने, फिजिकल डिस्टेंटिग और साबुन या सैनिटाइजर से बार-बार हाथ धोने जैसे उपायों से ही कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहा जा सकता है और इस महामारी पर विजय प्राप्त की जा सकेगी.
विधानसभा अध्यक्ष ने दी दशहरा की शुभकामना
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने असत्य पर सत्य के विजय पर्व विजयादशमी दशहरा के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. इस दौरान चरणदास महंत ने कहा कि, विजयादशमी दशहरा दुर्गा पूजा और नौ दिन तक चलने वाले नवरात्रि उत्सव के समाप्ति का प्रतीक है.साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार और समाज को बचाने सामाजिक दूरी और मास्क का इस्तेमाल करते हुए दशहरा मनाएं.