छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

खुड़मुड़ा हत्याकांड: पीड़ित परिवार के बच्चों को पढ़ाएगी सरकार, चारों बच्चों की एक लाख की एफडी होगी - सीएम भूपेश बघेल के आज के कार्यक्रम

दुर्ग के खुड़मुड़ा हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुलाकात की. सीएम दोपहर 12 बजे के बाद खुड़मुड़ा गांव पहुंचे. यहां एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी. सीएम ने एलान किया कि पीड़ित परिवार के चारों बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा राज्य सरकार उठाएगी.

CM Bhupesh Baghel will meet victims of Khudmuda murder case
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Dec 25, 2020, 7:07 AM IST

Updated : Dec 25, 2020, 2:31 PM IST

दुर्ग:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुड़मुड़ा गांव में पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की है. इस परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई थी. सीएम ने ऐलान किया कि सरकार पीड़ित परिवार के चारों बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी. इसके साथ ही बच्चों की एक-एक लाख रुपए की एफडी भी सरकार कराएगी. बच्चों का लालन-पालन करने वाले परिवार को भी सरकार एक लाख रुपए देगी.

इससे पहले अमित जोगी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. इस बीच बीजेपी नेता और दुर्ग सांसद विजय बघेल ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.

पढ़ें- दुर्ग: एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या से सनसनी, जांच के लिए बनाई गई 4 स्पेशल टीम

बीजेपी सांसद ने की सीबीआई जांच की मांग

दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए केंद्रीय टीम से जांच कराने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा करने की भी बात कही थी. विधानसभा में मुद्दा गूंजने के बाद दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा है.

4 महीने की विधायक पेंशन देने की घोषणा

हत्याकांड को लेकर जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी खुड़मुड़ा गांव पहुंचे थे. जहां अमित जोगी ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनकी परेशानी जानी थी. जोगी ने इस दौरान परिवार के पालन-पोषण के लिए 4 महीने का विधायक पेंशन देने की घोषणा की.

क्या है पूरी घटना ?

21 दिसंबर सोमवार को खुड़मुड़ा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां स्थित बाड़ी में एक साथ चार लोगों की लाश मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पहले तो घटना में दो ही शव मिले थे, लेकिन बाद में पानी की टंकी से दो और शव निकाला गया. मृतकों में बालाराम सोनकर, पत्नी दुलारी सोनकर, पुत्र रोहित सोनकर और बहू कीर्तिन सोनकर शामिल हैं. आरोपियों ने दुलारी और कीर्तिन के सिर पर सिलबट्टे से वार किया था.

आरोपी का स्केच जारी

घटना में 11 साल का नाबालिग घायल हुआ था, वही इस पूरी वारदात का अकेला गवाह है. पुलिस ने आरोपियों का स्केच जारी किया है. ये स्केच 11 वर्षीय नाबालिग ने बनवाया है. दुर्ग आईजी और एसपी के नेतृत्व में तकरीबन आधा दर्जन टीमों का गठन किया है. अलग-अलग बिंदुओं को आधार बनाकर आरोपियों की तलाश जारी है.

Last Updated : Dec 25, 2020, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details