मध्य प्रदेश में होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. कमलनाथ के इस्तीफे के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 15 साल के भाजपा के कुशासन के सामने आपका 15 महीने का सुशासन मध्य प्रदेश की जनता कभी नहीं भूलेगी. साथ ही उन्होंने कमलनाथ सरकार के काम को लेकर कहा कि 'आपके द्वारा भ्रष्टाचारियों और माफियाराज के खिलाफ चलाया गया अभियान सराहनीय रहा'.
कमलनाथ के इस्तीफे पर बघेल की प्रतिक्रिया- 'कांग्रेस लौटेगी और जनता का विश्वास जीतेगी' - cm bhupesh latest tweet
मध्य प्रदेश में सीएम कमलनाथ के इस्तीफे के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश ने ट्वीट कर कमलनाथ सरकार की तरफ से किए गए काम की सराहना की है.
सीएम भूपेश का ट्वीट
इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट के अंत में लिखा कि कांग्रेस फिर लौटेगी और जनता का विश्वास जीतेगी.
Last Updated : Mar 20, 2020, 7:36 PM IST