रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एयरपोर्ट से केरल के लिए रवाना हुए. अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव और राजस्थान की राजनीति पर भूपेश बघेल ने भाजपा को (CM Bhupesh Baghel targets BJP )घेरा. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ''कांग्रेस में चुनाव चल रहा (Congress president election 2022 ) है. नामांकन 30 तारीख तक होना है. कौन कौन मैदान में रहेंगे और नहीं रहेंगे, वह स्पष्ट हो जाएगा. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग बताएं उनके अध्यक्ष का चुनाव कैसे हो गया? कोई नामांकन नहीं, कोई प्रत्याशी नहीं, कोई दावेदार नहीं, कोई हलचल नहीं, कोई चर्चा नहीं और अध्यक्ष बन गए. दो आदमी ने अध्यक्ष बना दिया.
भूपेश बघेल भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. वह हिमाचल प्रदेश दौरे पर भी जाएंगे. सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि ''भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए जा रहा हूं, हिमाचल प्रदेश भी जा रहा हूं.'' बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा हुंकार रैली पर सीएम ने कहा कि '' बहुत अच्छा है, स्वागत है, उनको रैली करना चाहिए. दूसरी बात यह है कि प्रदेश महिला मोर्चा महंगाई, रसोई गैस ,पेट्रोल डीजल, इसके बारे में भी बात कर ले. स्मृति ईरानी, हेमा मालिनी को भी धरना में भाग लेने बुलाएं ताकि प्रदेश की महिलाएं उनसे पूछ सकें कि महंगाई इतनी क्यों बढ़ रही है? खाद्य तेलों के दामों में इतनी वृद्धि क्यों हो रही है? आंदोलन करना है तो उत्तरांचल चले जाएं. अंकिता के साथ अन्याय हुआ (Ankita Bhandari murder case ) है. परिवार वाले लोग न्याय के लिए लड़ रहे हैं. उसके बारे में भी इन लोगों को बोलना चाहिए. ''