छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

भाजपा कंफ्यूज है, उनके हाथ से असम निकलने वाला है : भूपेश बघेल - CM Bhupesh Baghel targeted BJP

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम विधानसभा चुनाव के लिए रवाना हो गए है. उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कई मुद्दों को लेकर पत्रकारों से चर्चा की.

CM Bhupesh Baghel targeted BJP Before leaving for Assam
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Mar 13, 2021, 5:50 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 6:10 PM IST

रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम के लिए रवाना हो गए हैं. इस बीच उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए असम के चुनावी घमासान पर अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि असम चुनाव में सभी राजनीतिक दल उतर चुके हैं. कांग्रेस को वहां हल्के में आंका जा रहा था पर आज कांग्रेस और महागठबंधन का ग्राफ बढ़ा है. प्रथम चरण के मतदान के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि कांग्रेस की सरकार वहां बनेगी.

सीएम भूपेश बघेल
बघेल ने कहा कि 'वहां की संस्कृति से भाजपा का कोई लेना देना नहीं है. 5 साल बीजेपी को मौका मिला था, लेकिन वहां कुछ भी नहीं किया गयी. टी वर्करों की मजदूरी बढ़ाने की बात कही गई थी, लेकिन आज उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं है. 5 साल वहां मुख्यमंत्री कौन था यह तक तय नहीं कर पा रहे है. भाजपा कंफ्यूज है और असम उनके हाथ से निकलने वाला है.' असम में प्रवासी छत्तीसगढ़ निवासरत क्षेत्र को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि 'क्षेत्र में भाजपा का नशा उतर गया है. यहां के रहवासियों से वे जो वादे किए गए थे, वह पूरे नहीं कर पाए हैं. टी वर्करों के लिए कानून जो बनाए गए हैं वह कांग्रेस शासन काल के हैं. कांग्रेस शासन काल में 5 कानून बनाए गए कांग्रेस जो वादा करती है वह पूरा करती है.'

असम चुनाव में CM भूपेश समेत छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं ने झोंकी ताकत

स्टार प्रचारक की सूची में बघेल

असम और पश्चिम बंगाल के स्टार प्रचारकों की सूची में नाम शामिल किए जाने पर बघेल ने कहा कि 'राष्ट्रीय नेतृत्व 2 राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचारक का जिम्मा दिया है. पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में जहां-जहां चुनाव है. वहां प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है. पहले बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र जैसे सभी चुनाव के लिए भेजा गया था. उसी प्रकार अब असम और पश्चिम बंगाल के लिए स्टार प्रचारक के रूप में भेजा जा रहा है.'

Last Updated : Mar 13, 2021, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details