रायपुरःबालोद में किसान सम्मेलन (Kisan Sammelan in Balod) और प्रतिमा अनावरण के लिए सीएम भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर के हेलीपैड से 12:30 बजे निकले. बालोद के लिए रवाना होने से पहले हेलीपैड पर पत्रकारों के साथ चर्चा की.
इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि धर्मगुरू कालीचरण के खिलाफ केस दर्ज (Case registered against Kalicharan) कर लिया गया है. अगर वह गलत नहीं हैं तो उन्हें पुलिस से डरना नहीं चाहिए. उन्हें सरेंडर कर देना चाहिए. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को भी टारगेट पर लिया.
सीएम भूपेश बघेल ने कालीचरण की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया. उनका कहना है कि इतने ही साहसी हैं कालीचरण तो आकर सलेंडर करें. कालीचरण को छोड़ने का सवाल ही नहीं है. रायपुर में आयोजित धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति विवादित बयान देने वाले धर्म गुरु कालीचरण महाराज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जिसका खुद कालीचरण ने जिक्र किया है.
छत्तीसगढ़ में किशोरों का कोरोना टीकाकरण की तैयारी, सरकार अलर्ट
कालीचरण को ढूंढ निकालेगी पुलिस
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि धर्म संसद के जो आयोजक थे, वह कांग्रेसी नहीं थे. उद्घाटन करने रमन सिंह गए थे. जो आयोजक हैं उनको भी बुलाया जाएगा. रमन सिंह क्या कांग्रेसी के निमंत्रण पर गए थे. वह उद्घाटन करने कलश यात्रा में गए थे और जो आयोजक हैं उससे भी पुलिस पूछताछ करेगी. मैंने पहले ही कहा कि अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है. विवेचना किया जा रहा है.
इसमें जो जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कालीचरण को अपने बयान पर दुख नहीं है तो उनको सलेंडर करना चाहिए. कालीचरण को छोड़ने का सवाल नहीं है. कालीचरण के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गया है. भूपेश बघेल ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने देश भर के स्वास्थ्य सचिव की बैठक की है. वह किस निर्णय तक पहुंचे हैं, यह मैं नहीं बता सकता. क्योंकि मैं उस बैठक में शामिल नहीं था. एक तरफ पश्चिम बंगाल में लोगों की मौत हो रही थी और लगातार चुनाव कराए जा रहे थे. चुनाव के जितने भी चरण है, उसको एक चरण में करा दिया जाए.