रायपुर:सीएम भूपेश बघेल आज दिल्ली से वापस रायपुर लौट रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel ) शुक्रवार को आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली गए थे. शुक्रवार को उनकी राहुल गांधी से मुलाकात हुई. करीब तीन घंटे से ज्यादा चली बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल सहज नजर आए. सीएम भूपेश बघेल थोड़ी देर में रायपुर पहुंचने वाले हैं. रायपुर में उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई है.
रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम के स्वागत की तैयारी बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हाईकमान से सभी मुद्दों पर बातचीत हुई है. छत्तीसगढ़ के राजनीतिक और विकास के मुद्दों पर लंबी बातचीत हुई. उन्होंने राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ आने का भी न्यौता दिया है. राहुल गांधी अगले हफ्ते छत्तीसगढ़ आएंगे. सीएम भूपेश ने कहा कि राहुल गांधी को उन्होंने एक मुख्यमंत्री के रूप में आमंत्रित किया है. राहुल गांधी अगले हफ्ते छत्तीसगढ़ आएंगे. जहां सबसे पहले वे बस्तर जाएंगे.
हाईकमान से सभी मुद्दों पर हुई बात, अगले हफ्ते छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल गांधी: सीएम भूपेश बघेल
दरअसल छत्तीसगढ़ में कुर्सी का झगड़ा ( chhattisgarh congress controversy ) दिल्ली तक पहुंचा. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व लगातार सीएम भूपेश बघेल से इस मुद्दे पर मंथन करता रहा. जब मीडिया ने सीएम बघेल से ढाई साल के फॉर्मूले पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस मसले पर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया पहले ही कह चुके हैं. इस मुद्दे पर मुझे आगे कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है. हमने अपने नेता से सारी बातें कह दी हैं.
दिल्ली में जुटे रहे सीएम बघेल के समर्थक
दिल्ली में शुक्रवार को दिन भर छत्तीसगढ़ का सियासी घमासान सड़कों से लेकर छत्तीसगढ़ सदन और कांग्रेस मुख्यालय तक दिखाई दिया. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधायक, बघेल सरकार के मंत्री और सूबे के कई शहरों के मेयर मौजूद रहे. पहले विधायकों ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात की.
इससे पहले बुधवार को रायपुर लौटने पर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आदेश पर सीएम बने हैं. जिस दिन वह, उन्हें सीएम पद छोड़ने के लिए कहेंगे वे इस पद को तत्काल त्याग देंगे. साथ ही सीएम पद के लिए ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले को उन्होंने नकार दिया था.