छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

अजीत जोगी का हाल जानने अस्पताल पहुंचे सीएम भूपेश बघेल - cm in narayana hospital raipur

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल JCCJ सुप्रीमो अजीत जोगी का हाल जानने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने जोगी परिवार से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

cm-bhupesh-baghel-reached-hospital
अजीत जोगी को देखने पहुंचे सीएम

By

Published : May 12, 2020, 6:20 PM IST

Updated : May 12, 2020, 6:30 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को देखने हॉस्पिटल पहुंचे. सीएम ने अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी और उनके बेटे अमित जोगी से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने जोगी का इलाज कर रहे डॉक्टर्स से भी चर्चा की.

अजीत जोगी को देखने पहुंचे सीएम

मरीजों को जीवन देने वाली दुनिया की नर्सों को समर्पित है आज का दिन

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जब जोगी एडमिट हुए थे, उस दिन भी अमित जोगी से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. अभी उनके परिवार से मुलाकात हुई है, हालात उसी तरह बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि वैसे जोगी हमेशा मौत को मात देकर आए हैं, हम सभी उम्मीद करें और ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करें.

बता दें कि अजीत जोगी की तबीयत पिछले 4 दिनों से ऐसे ही बनी हुई है. इस बीच उन्हें देखने कई दिग्गज नेता अस्पताल पहुंच रहे हैं. राज्यपाल अनुसुइया उइके, मंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, बीजेपी नेत्री सरोज पांडेय समेत कई नेता अस्पताल पहुंचने लगे हैं. सीएम भूपेश बघेल दूसरी बार जोगी का हाल जानने अस्पताल पहुंचे हैं.

कोमा से बाहर लाने की कोशिश जारी

अजीत जोगी को 9 तारीख को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ने बताया कि जोगी घर में गंगा इमली खा रहे थे, इस दौरान उसका बीज उनके गले में फंस गया, जिससे उनकी सांस रुक गई. जोगी को वेंटिलेटर पर रखा गया है. जोगी फिलहाल कोमा में हैं. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उनका हृदय सामान्य रूप से काम कर रहा है, ब्लड पेशर भी नियंत्रण में है, लेकिन हाइपोक्सिया के कारण मस्तिष्क काम नहीं कर रहा. डॉक्टरों ने उनकी दवाई बदल दी है, जोगी को कोमा से बाहर लाने की कोशिश शुरू कर दी गई है. उन्हें अब ऑडियो थेरेपी के तहत उनके पसंदीदा गाने सुनाए जा रहे हैं.

Last Updated : May 12, 2020, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details